विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन--- अनाज की चोरी करने वाला सेल्समेन ही निकाला चोर
गंजबासौदा ग्राम भिधवासन में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में 85 बोरे गेहूं चोरी हुआ था। जिसकी शिकायत दुकान मे पदस्थ सेल्समैन ने पुलिस में रिपोर्ट की थी। जांच के बाद पुलिस ने पाया की सेल्समैन ने हीं अनाज चोरी किया है।अनाज की चोरी कर स्वयं ने शिकायत भी दर्ज कराई है थाने में पदस्थ उप निरीक्षक जमीर काजी ने शिकायत पर सेल्समेन संतोष के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है भिधवासन स्थित शासकीय उचित मूल की दुकान में भंडारण गृह से ताला तोड़कर करीब 85 बोरे से अधिक गेहूं की चोरी हुई थी। स्टाक चेक करने पर मामले का खुलासा हुआ।