छत्तीसगढ़ पोंडी उपरोड़ा
रिपोर्ट :- नानक राजपूत
पोंडी उपरोड़ा पंचायत सचिव मे अध्यक्ष पद का चुनाव, मोहम्मद हसन बने अध्यक्ष
रविवार को पोंडी उपरोड़ा जनपद पंचायत के सभा कक्ष में पंचायत सचिवों की बैठक हुई, जिसमे 82 पंचायत सचिव उपस्थित हुए। सचिवों मे अध्यक्ष पद के लिए दो उमीदवार थे जिसमे राजेंद्र कुमार टंडन व मोहम्मद हसन शामिल थे, मोहम्मद हसन कों 46 वोट व राजेंद्र कुमार टंडन कों 36 वोट मिले, सचिवों कि सर्वसम्मति से मोहम्मद हसन को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। सचिव संघ के जिलाध्यक्ष धरम भारद्वाज, सहायक हेतन यादव व पवन गुप्ता कि उपस्थिति मे चुनाव सम्पन्न किया गया, नवनियुक्त अध्यक्ष मोहम्मद हसन सभी सचिवों से तालमेल बनाकर जरूरी निर्णय लेने की बात कही। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हसन ने संघ की मजबूती और पंचायत सचिवों की समस्याओं के निराकरण एवं मांगों को पूरा कराने के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता बताई, उन्होंने कहा कि सचिवों के हित की मांगें शासन स्तर पर उठाई जाएंगी।