नपा ने करवाई नगर में मौजूद पेड़ों की छटाई : NN81

Notification

×

Iklan

नपा ने करवाई नगर में मौजूद पेड़ों की छटाई : NN81

31/12/2023 | दिसंबर 31, 2023 Last Updated 2023-12-31T17:49:33Z
    Share on

 नपा ने करवाई नगर में मौजूद पेड़ों की छटाई


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी



आष्टा। नगर के हृदय स्थल बड़ा बाजार स्थित वर्षो पुराना विशालकाय पीपल का पेड़ है जिसकी शाखाएं काफी लंबी होने लगी जो लोगों के घरों में घुस रही थी। इस आशय की जानकारी नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा को मिलते ही आज नगरपालिका की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्वयं की मौजूदगी में नपा कर्मचारियों से पीपल के पेड़ की शाखाओं की छटती करवाई। इसी प्रकार नगर में जितने भी ऐसे पेड़ थे उनको चिन्हित कर सभी पेड़ों की शाखाओं को कटवाया गया।


श्री मेवाड़ा ने कहा कि आए दिन देखने में आ रहा था कि पेड़ की लकड़ियां सूखकर नीचे रोड़ पर गिरती थी जिसके कारण राहगीरों को चोट लगने की संभावनाएं तो बनती ही थी, वहीं आवागमन भी बाधित होता था। इन सभी के चलते मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना से चर्चा कर नगर में मौजूद ऐसे सभी पेड़ों की छटाई कार्य का अभियान चलाया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, पार्षद रवि शर्मा, तेजपाल मुकाती, मनीष धारवां, पवन वर्मा आदि मौजूद थे।