विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन----- नशे की हालत में युवक ने टक्कर मारी।
गंजबासौदा नगर के बरेठ रोड भावसार पुलिया के पास नशे की हालत में मोटरसाइकिल से एक किशोरी को टक्कर मार दी। किशोरी हंसिका को गंभीर चोट आंख में लगी।
पुलिस ने मर्म कायम कर जांच में लिया। घायल हंसिका को ज्यादा चोट लगने के कारण विदिशा रेफर कर दिया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है।