अधिकारियों एवम् थाना चौकी प्रभारी की ली गई अपराध समीक्षा बैठक : NN81

Notification

×

Iklan

अधिकारियों एवम् थाना चौकी प्रभारी की ली गई अपराध समीक्षा बैठक : NN81

08/12/2023 | December 08, 2023 Last Updated 2023-12-08T17:15:14Z
    Share on

 *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवम् थाना/चौकी प्रभारी की ली गई अपराध समीक्षा बैठक* 



जिले की थाना/चौकीवार लंबित अपराधों, लंबित चालान, लंबित मर्ग, लंबित शिकायत की की गई विस्तृत समीछा


वर्षांत के पूर्व लंबित मामलों का अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने का दिया गया लक्ष्य


समीक्षा पर पुराने लंबित प्रकरणों के विवेचको को फटकार लगाते हुए लंबित प्रकरणों के निराकरण की समय सीमा निर्धारित कर जल्द से जल्द निराकरण करने कहा गया।


➡️ आज दिनांक 08/12/2023, दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह (भापुसे) द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के सभागार कक्ष में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना चौकी प्रभारी की समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी से थाना/चौकीवार लंबित अपराध, लंबित मर्ग, लंबित चालान, लंबित शिकायत की प्रत्येक प्रकारणवार विस्तृत समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक थाना चौकी प्रभारी से उनके थाने में लंबित मामलों का बारी-बारी से पूछताछ कर अत्यधिक दिनों से लंबित प्रकरणों में थाना प्रभारी/विवेचक को कड़ी फटकार लगाते हुए समय सीमा निर्धारित कर शीघ्र प्रकरणों का निराकरण करने निर्देशित किया गया।


➡️ पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग में दिए गए एजेंडा वार थाना/चौकी के लंबित अपराध शिकायत मर्ग, लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों का विश्लेषण कर थाना चौकी प्रभारी को वर्षांत के मद्देनजर थानों के लंबित अपराध, शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण करने का लक्ष्य दिया गया।


➡️ बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया कि गिरफ्तारसुदा आरोपियों को समय पर न्यायालय पेश किया जावे, फिर भी अगर किसी कारणवश आरोपियों को हवालात में रखना पड़े तो सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित एवं कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर देने की समझाइश दिया गया।


➡️ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के राजपत्रित अधिकारियों को थाना विजिट कर थानों में लंबित अपराध डायरी,  मर्ग डायरी, लंबित चालान की समीक्षा करने निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि थानों में  फाइल योग्य मर्ग डायरियों को फाइल करावे और जिन मर्ग पर अपराध पंजीबद्ध होता है उन पर तत्काल अपराध पंजीकृत कराया जाए।  उन्होंने कहा कि लोकल स्तर पर तथा वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों की जांच कर तत्काल रिपोर्ट भेजा जाए।


➡️  उन्होंने  कहा कि वर्ष 2023 खतम हो रहा है, वर्षांत के पूर्व लंबित मामलों का शत प्रतिशत निराकरण करने का प्रयास करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त लंबित शिकायतों का अभियान चलाकर निराकरण करने के निर्देश दिया गया।


➡️  मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री चंद्रेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री शैलेंद्र पांडे,  एसडीओपी रामानुजगंज श्री नारद सूर्यवंशी, एसडीओपी कुसमी श्री इमानुएल लकड़ा, एसडीओपी वाडरफनगर श्री राम अवतार ध्रुव, डीएसपी याकूब मेनन, रक्षित निरीक्षक एवं जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी एवं एसपी ऑफिस से स्टेनो, रीडर, शिकायत शाखा प्रभारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


रिपोर्टर आलोक कुमार