*मोक्ष की प्राप्ति तो सत्भक्ति करने से ही होगी - संत रामपाल जी महाराज*
*अशोकनगर।* जिले के ग्राम सिकंदरा में रविवार 17 दिसंबर 2023 को जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में एक दिवसीय तहसील स्तरीय सत्संग का आयोजन हुआ।
सत्संग को LED व प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम सिकंदरा के व आस-पास के क्षेत्र से श्रद्धालु इस सत्य आध्यात्मिक ज्ञान को सुनने के लिये पहुंचे उन्होंने सत्संग का - बहुत ही ध्यानपूर्वक श्रवण किया।
संत रामपाल जी महाराज ने अपने प्रवचनों में सतभक्ति सतज्ञान सन्देश देते हुए समाज में फैली बुराईयों नशा, चोरी-जारी, रिश्वत-खोरी, बेईमानी, दहेज आदि समस्त बुराइयों को छुड़ाने का संकल्प करवाया व जीवन में गुरु बनाकर भक्ति, दान धर्म करने के महत्व पर प्रकाश डाला।
संत रामपाल जी महाराज ने अपने प्रवचनों में बताया कि श्रीमद्भागवत गीता के अध्याय 16 श्लोक 23 में कहा गया है कि जो पुरुष शास्त्र विधि को त्यागकर अपनी इच्छा से मनमाना आचरण करते हैं वह न सिद्धि को प्राप्त होता हैं , न परम गति को और न सुख को ही। वहीं संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों का कहना है कि वर्तमान समय में संत रामपाल जी महाराज ही वह पूर्ण संत हैं जो सर्व धर्मों के पवित्र सद्ग्रन्थों से प्रमाणित भक्ति विधि बता रहे हैं।
सत्संग में एक दिवसीय नाम दीक्षा का आयोजन भी किया गया था सत्संग में काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।