प्रवीण कुमार
कटघोरा, कोरबा/ छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ कैबिनेट के साथ साथ, कार्य समिति का भी हों रहा विस्तार, दीपक श्रीवास को मिला भारतीय जनता ट्रेड यूनियन कौंसिल का प्रभार
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के बनते ही अपने कैबिनेट के विस्तार के साथ साथ कार्यसमितियो का गठन पर भी विशेष ध्यान रखते हुए आज अपने भारतीय जनता ट्रेड यूनियन कौसिल का प्रभार का दीपक श्रीवास को दिया गया है। जो की लोगो के साथ जुड़े होने के साथ साथ जमीनी स्तर के कार्यकर्ता भी है और पूर्व में कांग्रेस पार्टी इंटक के अध्यक्ष के पद पर कार्य कर चुके थे। इनका कार्य मजदूरों के हित में और एक सहयोगी के रूप के अनेक नेक काम भी किया था । भाजपा के कार्य और विचार से प्रभावित होकर इन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। पार्टी ने भी इनके कार्य कुशलता को देखते हुए भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन का कौंसिल का प्रभार का बड़े दायित्व का जिम्मेदारी दिया है।
उम्मीद जताया के है की अपने अनुभव और कार्य कुशलता से संगठन हित में सदैव कार्यरत रहेंगे। दीपक जी ने बताया इस जिम्मेदारी को निभाते हुए मजदूर हितैषी कार्यों के साथ सहयोगात्मक दृष्टिकोण के साथ शासन की योजनाओं पूरा लाभ दिलाते हुए अपने दायित्वों का निर्हवहन कर संगठन हित के सदैव कार्यरत एवम तत्पर रहेंगे।