मां पार्वती धाम गौशाला की गौ माता की पूजन अर्चना आरती कर मनाया जन्मदिन
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
भगवान श्री कृष्ण जी को गौ माता अति प्रिय है भगवान श्री कृष्ण ने अपने अवतार में गौ माता की सेवा स्वयं की है गौ माता को सनातन धर्म में देवी देवताओ का दर्जा दिया गया है गौ माता की सेवा से मनुष्य को पूण्य लाभ अर्जित होता है
आज आष्टा नगर के वरिष्ठ व्यवसायिक समाजसेवी
श्री नरेंद्र पोरवाल जी ने अपना जन्मदिन मां पार्वती धाम गौशाला की गौ माता की पूजन अर्चना आरती कर गौ माताओ को सुदाना पशु आहार एवं हरि चरी खिलाकर जन्मदिन अपने परिवार एवं अपने मित्रों के साथ गौ माता के बीच मनाया
मां पार्वती धाम गौशाला समिति कोषाध्यक्ष संजय सुराणा जी को ₹1000 की राशि गौ माता के आहार हेतु प्रदान की
इस अवसर पर गौशाला समिति सचिन श्री सुनील कचनेरिया एडवोकेट, गौ सेवक करण गोस्वामी ,पीयूष गोस्वामी, गोरेलाल परमार ,नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद, उपस्थित रहे
सभी ने जन्मदिन की बधाई देते हुए पोरवाल परिवार का आभार व्यक्त किया