लोकेशन - नैनपुर/ एमपी
संवाददाता - सत्येन्द्र तिवारी न्यूज़ नेशन 81 के लिए
-गाडी संख्याा 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस में चोरी करने वाले मोबाइल चोर आरोपी को रेसुब पोस्ट नैनपुर पोस्ट द्वारा पकडे जाने के संबंध में।
नैनपुर - श्री दीप चंन्द्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेसुब, दक्षिण पुर्व मध्य रेलवे, नागपुर के मार्गदर्शन में एवं श्री एन जय प्रकाश, सहायक सुरक्षा आयुक्त/रेसुब नागपुर के निर्देशन में यात्री सामान को चोरी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 22.01.2024 को गाडी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन नैनपुर के प्लेटफार्म क्रमांक 01 आगमन पर उक्त गाडी के जनरल कोच के एक यात्री के द्वारा मदद हेतु गुहार लगाया जा रहा था तभी प्लेटफार्म पर गस्त कर रहे रेसुब पोस्ट नैनपुर के सहायक उपनिरीक्षक एस के पाण्डे व बल सदस्य तत्काल उक्त यात्री को अटेंड किए। यात्री द्वारा बताया गया कि वह अपने मोबाईल को चार्ज पर लगाकर शौच करने गया था और आकर देखने पर मोबाईल नही था जो किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी करना बताया । जिसपर सहायक उपनिरीक्षक द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए बताये हुलिये के आधार पर आरोपी की पतासाजी एवं चोरीत माल की बरामदगी हेतु पतासाजी किया गया। दौरान उक्त गाडी के शौचालय में एक व्यक्ति को छिपाव हासिल करना पाये जाने पर उक्त व्यक्ति को शौचालय से बाहर निकाला गया । चेक करने पर उसके पास से मोबाईल बरामद हुआ व जिसे यात्री का होने की पुष्टि होने पर आरोपी को हिरासत में लिया गया तथा नाम व पता पुछने पर प्रकाश अहिरवार उम्र-45 वर्ष, निवासी-कान्ही वाडा बताया। आरोपी को शासकीय रेल पुलिस नैनपुर को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया गया जिनके द्वारा शिकायतकर्ता यात्री अमित कुमार अहिरवार वल्द उजयार लाल उम्र 24 वर्ष के द्वारा प्रथम सुचना रिपोर्ट (FIR) के शिकायत पर अपराध क्रमांक 03/2024 धारा 379 भा.द.वि. दिनांक 22.01.2024 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में निरिक्षक प्रभारी सतीश कुमार, सहायक उपनिरीक्षक एस के पाण्डेय, प्रधान आरक्षक एम एस झारिया, आरक्षक सुनील बरमाते का कार्य सराहनीय रहा।