14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टेट परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां का हुआ भव्य आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टेट परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां का हुआ भव्य आयोजन : NN81

25/01/2024 | जनवरी 25, 2024 Last Updated 2024-01-25T17:46:07Z
    Share on

 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टेट परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां का हुआ भव्य आयोजन।






14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने सर्वप्रथम स्कूल के छात्र छात्राओं के बैंड से सलामी ली। सलामी के पश्चात उन्होंने स्कूल एवं काॅलेज के छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली, स्लोगन, चित्रकला, सेल्फी पाॅइंट आदि का अवलोकन किया।


उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न पेंटिंग व पोस्टर की प्रदर्शनी को देखा तथा विभिन्न समाचार पत्रों में मतदाता जागरूकता संबंधित खबरों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने समस्त पेंटिंग के उत्कृष्ट प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण हैं कि बच्चे पोस्टर एवं पेंटिंग के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। श्री सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, अध्यापकों तथा स्कूल के छात्र छात्राओं को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।

शपथ-‘‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे‘‘।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने जनपद के 80 साल से अधिक पांच मतदाताओं को मिठाई एवं साॅल ऊढ़ाकर सम्मानित किया। 80 साल से अधिक मतदाता सौदान सिंह वर्मा, भरत सिंह उर्फ पोदी, चोखेलाल, निरंजन तथा सुखदेई हैं। जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट पेंटिंग बनाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया, जिसमें भूमिका पाल, वेदप्रकाश, सोनिया, महेश शर्मा, काजल लोधी, उमेश लोधी, दीपक व नेत्रपाल सिंह हैं। 10 बीएलओ को उत्कृष्ट कार्य के लिए जिलाधिकारी ने ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिसमें तोताराम, मोर मुकुट, राजेश कुमार, विजय पाल, रिचा अग्रवाल, किरन कुमार, मनीषा कुमारी, रिहाना खान, श्यानो देवी एवं रेखा अग्रवाल हैं। दो विशेष मतदाता तथा एक दिव्यांग मतदाता को जिलाधिकारी ने वोटर कार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने 11 नये वोटर्स को वोटर आईडी दी, जिनमें राजेश सिंह, सतीश गौड़, किशन सिंह, उदयवीर, जयश्री, कविता, सोनिया दास, पुष्कर गुप्ता, मनु भारद्वाज, अंजली सविता, सपना सैनी आदि शामिल हैं। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें नुक्कड़ नाटक, पपेट शो, वाद विवाद प्रतियोगिता, नाटक, गीत गायन आदि सम्मलित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा दिये गये संदेश को सुना। कार्यक्रम में एमजेएस इंटर काॅलेज के अध्यापक धर्मेन्द्र ने मतदाता जागरूकता से संबंधित गीत गाया, जिसका सभी लोगों ने सराहना की।


जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 03 मतदाता जागरूक एलईडी वैन (ईवीएम एवं वीवीपैट युक्त) को हरी झण्डी दिखाकर सभी विधानसभाओं में रूटचार्ट के अनुसार निंरतर जागरूकता हेतु रवाना किया। आज दिनांक 25 जनवरी 2024 को एलईडी वैन मथुरा विधानसभा के उच्च प्राथमिक विद्यालय सकराया, प्राथमिक विद्यालय नगला बिहारी, प्राथमिक विद्यालय नगला सकराया, प्राथमिक विद्यालय बाबूगढ़, गुरू गंगेश्वर देवी भोजराज कन्या विद्यालय, श्रीवृन्दावन विद्यापीट इंटर काॅलेज, ऋषि वालमिकी प्राथमिक विद्याल नगर क्षेत्र वृन्दावन, बंसती बाई धर्मशाला सब्जी मण्डी तथा मांट विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला मेव, उच्च प्राथमिक विद्यालय राजागढ़ी, प्राथमिक विद्यालय बढा, प्राथमिक विद्यालय रामपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय उझानी, उच्च प्राथमिक विद्यालय उसैनी, प्राथमिक विद्यालय जटवारी, प्राथमिक विद्यालय साहब नगर, उच्च प्राथमिक विद्यालय बसई शेरगढ़, प्राथमिक विद्यालय खडवाई, प्राथमिक विद्यालय आदमपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला पछैया, उच्च प्राथमिक विद्यालय जघावली तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय अस्तौली एवं विधानसभा महावन के प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर, मावली, डहरूआ, किनारई, पिलुखनी, सूरज, ढकूं, गौंगा, फजीयतपुर नगरिया, नगला भीमा, नगला सहसू, शाहपुर गौसना, शाहपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय दीवाना कला एवं पंचायत घर गौधरपुर जायेगी।


जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में लगभग 19 लाख 23 हजार वोटर हैं तथा पहली बार मतदान करने वाले लगभग 25 हजार मतदाता हैं। जिलाधिकारी ने सभी से आव्हान किया कि अधिक से अधिक मतदान करें तथा इस बार का लक्ष्य रखा है कि 75 प्रतिशत से अधिक मतदान होना चाहिए। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर पाण्डेय, नगर मजिस्टेट उमेश चन्द निगम, डिप्टी कलेक्टर नीलम श्रीवास्तव, अशोक कुमार, नरेन्द्र यादव, आदेश कुमार, राजकुमार भास्कर, डीआईओएस भास्कर मिश्रा, बीएसए सुनील दत्त, डीपीआरओ किरन चैधरी, आबकारी अधिकारी कुमार प्रभात चन्द्र आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वीप कोर्डिनेटर प्रो0 पल्लवी सिंह तथा डाॅ0 मनीष दयाल द्वारा किया गया।