छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर पोड़ी उपरोड़ा मे दिखाया गया प्रधानमंत्री का लाईव प्रसारण
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज प्रधानमंत्री देश भर के युवा वोटर्स से सीधे बात किये इसका लाइव प्रसारण पोड़ी उपरोड़ा समुदाईक भवन मे भी दिखाया गया जहाँ उपस्थित युवा वोटर्स के साथ साथ छात्रों ने भी लाइव प्रसारण देखा, बीजेपी ने अपने मिशन लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है, आज नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन समुदाईक भवन मे भारतीय जनता युवा मोर्चा के तरफ से किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप मे विकास महतो प्रदेश कार्यकारणी सदस्य उपस्थित हुए, उन्होंने छात्रों व वोटरों कों सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले लोक सभा चुनाव मे अपने मत का सत प्रतिशत उपयोग करे और अपन अपने परिवार व ग्राम वासियो कों भी प्रेरित करें, वही उन्होंने मिडिया से बात चित मे कहा कि कांग्रेस द्वारा चलाई जा रहि रोजगार दो न्याय दो यात्रा से लोकसभा चुनाव मे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्युकी जनता जानती है कि 2014 से पहले उन्होंने कितनी रोजगार दी है कितनी न्याय दिलाई है वह छुपी नहीं है अभी 10 साल मे जो युगान्तकारी परिवर्तन मोदी जी ने लाया है निश्चित रूप से लोक सभा चुनाव मे हर क्षेत्र से बीजेपी के वोटर मे बढ़त रहेगी, कार्यक्रम मे विकास महतो के साथ साथ किरण मरकाम प्रदेश मंत्री, संतोष देवांगन जिला महा मंत्री, रघुनंदन जायसवाल पोड़ी मंडल अध्यक्ष, डॉ पवन किसान मोर्चा, विष्णु यादव जिला मंत्री, विवेक मारकंडे जिला उपाध्यक्ष, संतोष जायसवाल जिला मंत्री, रुपेश संडिल्य महामंत्री, कमला किंडो मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा, शोभा राजपूत महामन्त्री, मनोज डीक्सेना पोड़ी मंडल, शिवशंकर उइके मंडल उपाध्यक्ष, सोनू पांडे उपस्थित रहे।