नैनपुर
मंडला/एमपी
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए
9399424203
*22 को मांस मछली दुकान बंद करने किया आग्रह*
नैनपुर । प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में बने नवनिर्मित राम मंदिर में सोमवार, 22 जनवरी 2024 को रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसको लेकर नैनपुर नगर के वार्ड पार्षद, गढ़मन नागरिक, सहित नगर पालिका कर्मचारीयो ने मछली मार्केट पहुंचकर सभी मांस मछली विक्रेताओं से सोमवार 22 जनवरी को दुकान बंद रखने का आग्रह किया है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद नितिन ठाकुर मोहित झरिया बबलू चौरसिया एवं नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।इस शुभ पर्व को इस दिन को शाकाहार शहर बनाने के लिए भी सभी धर्म प्रेमियों से आग्रह किया गया हे जिससे नगर कृतज्ञ हो जाए।