आज 26 जनवरी , गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में देवास नगरनिगम द्वारा आयोजित कुश्ती दंगल में आष्टा कुश्ती केंद्र के पहलवानो ने आष्टा नगर का नाम रोशन किया : NN81

Notification

×

Iklan

आज 26 जनवरी , गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में देवास नगरनिगम द्वारा आयोजित कुश्ती दंगल में आष्टा कुश्ती केंद्र के पहलवानो ने आष्टा नगर का नाम रोशन किया : NN81

27/01/2024 | जनवरी 27, 2024 Last Updated 2024-01-27T06:26:58Z
    Share on

 आज 26 जनवरी ,  गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में देवास नगरनिगम द्वारा आयोजित कुश्ती दंगल में आष्टा कुश्ती केंद्र के पहलवानो ने आष्टा नगर का नाम रोशन किया 


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



मुख्य कुश्ती राहुल वर्मा पहलवान आष्टा कुश्ती केंद्र और देवास केसरी धरम ठाकुर की हुई , जो की बराबर रही  वही आष्टा कुश्ती केंद्र के विक्रांत पहलवान, कुणाल जायसवाल पहलवान ने विजय प्राप्त की और राज धनगर पहलवान की कुश्ती बराबर रही ,,,



इस अवसर पर आष्टा कुश्ती केंद्र के संचालक प्रदीप जायसवाल , पूर्व पार्षद पंकज यादव , कुशलपाल लाला ,प्रफुल्ल पहलवान , कपिल नामदेव , बैट्री पहलवान आदि पहलवानों और कुश्ती प्रेमियों ने


सभी पहलवानों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी 🙏🏻