जवाहर नवोदय विद्यालय के चयन परीक्षा में 3825 परीक्षार्थी हुए शामिल : NN81

Notification

×

Iklan

जवाहर नवोदय विद्यालय के चयन परीक्षा में 3825 परीक्षार्थी हुए शामिल : NN81

21/01/2024 | January 21, 2024 Last Updated 2024-01-21T08:28:04Z
    Share on

 *ब्यूरो चीफ अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)*

*समाचार*


*जवाहर नवोदय विद्यालय के चयन परीक्षा में 3825 परीक्षार्थी हुए शामिल*



दुर्ग, 20 जनवरी 2023/जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा सत्र कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु आज 20 जनवरी को परीक्षा आयोजित की गई। वर्ष 2024-25 के लिए दुर्ग जिले में 19 परीक्षा केन्द्रांे विकासखण्ड धमधा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक धमधा, सेजस तमेरपारा, मेड़ेसरा, पथरिया, नंदनी खुदनी, कन्या धमधा कुल 06, विकासखण्ड पाटन में सेजस पाटन, कन्या पाटन, सेजस सेलुद देवादा, कन्या सेलुद, गोड़पेन्द्र, सेजस पतोरा कुल 07. एवं विकासखण्ड दुर्ग में आदर्श कन्या, तिलक कन्या, सेजस दीपक नगर, रुवाबांधा मिलाई, तकियापारा, सेजस जे.आर.डी. दुर्ग कुल 06 परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक दुर्ग एवं तीनो विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियांे के द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।


जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार परीक्षा केन्द्रों में सम्मिलित हुए छात्र-छात्रा दुर्ग विकासखण्ड से 1344, पाटन से 1245 एवं धमधा से 1655 परीक्षार्थी शामिल थे। जिसमें उपस्थित परीक्षार्थी 3825 एवं 1143 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।