नैनपुर
जिला - मंडला
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए
9399424203
भाजपा ने नगर में होने वाले धार्मिक कार्यों को लेकर एसडीएम व अन्य अधिकारियों के साथ रखी बैठक
नैनपुर - नैनपुर जहां समूचा देश में 22 जनवरी को होने वाली अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजन किया जा रहे हैं उसी क्रम में नगर में भी जगह-जगह मंदिरों में चौराहों में वह अन्य स्थलों पर कार्यक्रम रखे गए हैं जिसको देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता ने एसडीएम के समक्ष एक बैठक की जिसमें स्पष्ट किया गया कि होने वाले तमाम कार्यक्रमों में शासन और प्रशासन की और से जल बिजली व सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया जावे भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश रजक के द्वारा बताया गया की तहसील परिसर में सभी विभाग के प्रमुख के साथ बैठक ली गई
इस बैठक का उद्देश्य 22 तारीख को होने वाले कार्यक्रम का सफलता पूर्ण संचालन किया जाना है मंदिरों में साफ सफाई व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था स्थापित की जाए पानी की उचित व्यवस्था हो बिजली की पूर्ति पूरे समय नगर में बनी रहे नगर के प्रमुख मार्ग पूरी तरह से पानी से धोया जाए एवं पुलिस प्रशासन से भी इस दिन मदिरा दुकान बंद कर ड्राई डे घोषित किया जावे संपूर्ण विषय पर चर्चा की गई इसमें मुख्य रूप से एसडीएम जी,तहसीलदार जी,नायब तहसीलदार जी एवं भाजपा नगर महामंत्री कुलदीप डोंगरे जी,देवेंद्र मिश्रा जी मुकेश पांडे जी, खलेष रजक जी,गणेश कोकडिया एवं सभी विभाग के प्रमुख उपस्थित रहे।