मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया : NN81

Notification

×

Iklan

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया : NN81

27/01/2024 | January 27, 2024 Last Updated 2024-01-27T14:24:38Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंज बासौदा

 संवाददाता संजीव शर्मा


 स्लगन--- मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया।



गंजबासौदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने 75 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर जवाहर रोड स्थित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मैं पर्यावरण एवं सेवा कार्य प्रकोष्ठ कार्यालय में राष्ट्रीय सह संयोजक सैयद सफाकत हुसैन कादरी ने किया। इस शुभ अवसर पर कादरी ने कहा वतन से मोहब्बत हमारे दीन धर्म का हिस्सा है वह सच्चा मुसलमान हो ही नहीं सकता जिसका मुस्तकिल ईमान न हो व वतन से मोहब्बत ना हो उन्होंने बताया हजरत मोहम्मद साहब ने बिल्कुल साफ तौर पर लिखा है कि जिस वतन में रहो उसके कानून का पालन करो इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अनेक पदाधिकारी गण कार्यकर्ता मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।