जनपद फर्रुखाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर नीबकरोरी BJP मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भाजपा नेता विकास राजपूत का किया जोरदार स्वागत
मां अन्नपूर्णा के मंदिर निर्माण में विकास राजपूत ने 11 हजार रुपए का किया सहयोग
भाजपा नेता विकास राजपूत में जिले की जनता को उम्मीद की किरण नजर आ रही है।विकास राजपूत भी जनता को अपने परिवार की भांति समझते नजर आ रहे है।जिसका नतीजा है की चंद महीनों में जिले का राजनीतिक परिदृश्य बदल रहा है।बीजेपी नेता भी विकास राजपूत को हाथों हाथ ले रहे है।
शुक्रवार को भाजपा से नीबकरोरी मंडल के अध्यक्ष छत्रपाल सिंह राजपूत ने विकास राजपूत को ग्राम देवसनी में बुलाया।मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने भाजपा नेता का जोरदार स्वागत किया।इस दौड़ भाजपा नेता ने मंडल के महामंत्री ब्रजमोहन राजपूत व उग्रसेन राजपूत का अभिवादन किया।
विकास राजपूत ने गांव में बन रहे मां अन्नपूर्णा के मंदिर के निर्माण में सहयोग करते हुए 11 हजार रुपए का राशि मां के चरणों में भेंट की।साथ ही फलों की टोकरी मां को चढ़ाई, ग्रामीणों को प्रसाद का भी वितरण कराया गया।
गांव में बैठी एक भागवत कथा में पहुंच भाजपा नेता ने कथावाचक को राम नामी पटका पहनाया।
विकास राजपूत ने कहा की वह लोगों के बीच पहुंचकर लगातार जन संवाद कर रहे है।अगर इस लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें जीताकर भेजती है।वह वायदा करते है की जिले के हर गांव को एक मॉडल के तौर पर विकसित किया जायेगा।
नीब करोरी क्षेत्र में इतना बड़ा धार्मिक तीर्थ स्थल है।अगर सही से इसका विकास हो जाए, तो हर गांव के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा।केंद्र व राज्य सरकार अपने स्तर पर बेहतर काम कर रहे है।वहां तक जिले की जनता की आवाज को पहुंचाना जरूरी है।जिसके लिए वह अपनी अन्तिम सांस तक लगे रहेंगे। जिला संवाददाता अनिल कुमार यादव न्यूज़ नेशन 81