अवैध मादक पदार्थ गांजा के पौधों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

अवैध मादक पदार्थ गांजा के पौधों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार : NN81

09/01/2024 | January 09, 2024 Last Updated 2024-01-09T16:07:01Z
    Share on

 संवाददाता पारस ताम्रकार धमधा दुर्ग छत्तीसगढ़ प्रेस विज्ञप्ति

थाना – धमधा 

दिनांक – 08-01-2024

……………………………………………………………………………………………………

अवैध मादक पदार्थ गांजा के पौधों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार  

आरोपी से 02 नग गांजा पौधा बरामद 

जप्त मादक पदार्थ गांजा के पौधा की कीमत 20000 रूपये

थाना धमधा पुलिस की बडी कार्यवाही 


.......................................................................................                 

अपराध क्रमांक 09/2024 

धारा – 20(क) एनडीपीएस एक्ट

नाम आरोपी -  मैफूस उर्फ राजा खान पिता हुमायू खान उम्र 19 साल साकिन वार्ड नंबर 2 मुसलमान पारा धमधा थाना धमधा जिला दुर्ग

जप्ती - दो नग गांजा का पौधा कुल वजन 10 किलो 680 ग्राम कीमती 20000 रूपये ।

     


                            

 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग (भापुसे द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब, सट्टा,अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही का निर्देश दिया गया था जिसके तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री अनंत साहू के दिशा निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धमधा श्री संजय पुंढीर के मार्गदर्शन पर धमधा पुलिस को दिनांक 08/01/2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि वार्ड नंबर 2 मुसलमान पारा धमधा के मैफूस उर्फ राजा खान पिता हुमायू खान उम्र 19 साल  अपने घर के आंगन में अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से मादक पदार्थ गांजा का पौधा उगाया है कि सूचना मिलने पर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर धमधा पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक मुखबीर की निशादेही मे आरोपी के मकान पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये आरोपी मैफूस उर्फ राजा खान उम्र 19 साल का करीबन 04 वर्षों से 02 नग गांजे के पौधे को अपने घर आंगन मे उगाना बताने से आरोपी के कब्जे से बरामद पश्चात दो नग हरे कच्चे दानेदार विभिन्न शाखाओं वाली गांजा के पौधे, कुल वजन 10 किलो 680 ग्राम जुमला कीमती करीबन 20,000/-रू.को वजह सबूत समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर सीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा 20 (क) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत समक्ष गवाहन मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के दिनांक 08.01.24 के 19/10 बजे गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 09/2024 धारा 20(क) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया, उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अंबर सिंह,उप निरीक्षक ईश्वर लाल साकार, प्र0आर0 तोरन सिंह,प्र0आर0 अनुपम शर्मा, आरक्षक दिनेश डहरिया,प्रशांत साहू ,अमित वर्मा की सहराहनीय भूमिका रही है।