*इकाई में उप कमांडेंट के हाथों गिफ़्ट दे कर किया गया सम्मान*
NHRC द्वारा आयोजित आल इण्डिया सेंट्रल आर्म्स पुलिस फ़ोर्स डिबेट कम्पटीशन में अपने विभाग को रोलर ट्राफी दिलाने वाले टेकेश्वर सिंह परस्ते को इकाई प्रभारी द्वारा सैनिक सम्मलेन के बीच स्टेज में बुला कर तालियों के गड़गड़ाहट के बीच सम्मन किया गया, डिप्टी कन्डेंट श्री अशोक सिंह जी ने कहा CISF 1.5 लाख फ़ोर्स में चयन होकर ऑल सी,.ए.पी. एफ. जिसमे BSF, CISF, CRPF, ITBP, AR,RPF,,SSB, SPG, से लगभग 13.5लाख के आसपास फ़ोर्सों में मुकाबला कर फाइनल तक पहुंचना ही बड़ी बात है, परस्ते ने फाइनल पंहुचा ही नहीं बल्कि विभाग को रोलर ट्राफी दिला कर देश में CISF का परचम लहराया है, साथ ही साथ इकाई गेल विजयपुर (गुना ) का नाम रोशन किया है, डिप्टी कंन्डेन्ट ने श्री अशोक सिंह एवं असिस्टेंट कंन्डेन्ट मोहनी बिसावा जी के द्वारा यूनिट के तरफ से गिफ़्ट भेंट कर उचित अवार्ड कि घोषणा किया गया, इंटरब्यू में मि. टी एस परस्ते ने बताया कि हर इंसान के पास गुण होता है लेकिन उसे प्लेटफार्म नहीं मिल पाता,इकाई प्रभारी आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जिंदगी के कर्मक्षेत्र का बेहतरीन तस्वीर है
जिसमें इकाई के द्वारा किसी जवान को इस तरह से सम्मान किया जाना मेरे लिए गौरवान्वित पल था भावुक होते हुये टेकेश्वर सिंह ने सभी अधिकारी एवं जवानों को शुक्रिया कहा, कार्यकृम में डिप्टी कमांडेंट अशोक सिंह जी, असिस्टेंट कमांडेंट मोहनी बिसावा जी, कम्पनी कमांडर बी .अदक, सब इंस्पेक्टर संतोष शर्मा साहेब,सब इंस्पेक्टर मान साहेब, सब इंस्पेक्टर एम एल. चौहान साहेब, मुख्य लिपिक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर -नीरव कुमार यादव, महिला असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (मिनिस्ट्रियल ) सीमा यादव, महिला प्र. लिपिक सविता.सी एच. एम प्र. आ. बाबू राम सहित सैकड़ो जवान सम्मान सभा में मौजूद रहे !