उरगा पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल : NN81

Notification

×

Iklan

उरगा पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल : NN81

05/01/2024 | जनवरी 05, 2024 Last Updated 2024-01-05T17:06:26Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 



 उरगा पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल जानिए क्यों 

 



खबर इस प्रकार है कि प्रार्थियों थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रार्थीया व आरोपी की दोस्ती इस्ट्राग्राम में हुई और दोनो के बीच इस्ट्राग्राम में बातचीत होने लगी और दोस्ती हो गई। और आरोपी पीड़िता को अपने प्रेमजाल में फसाकर कई बार मिलने बुलाया और दिनांक 07.05.2023 को प्रार्थीया को उसके गृह ग्राम छोड़ने जाते समय कुछ पीलाकर लबेद के जंगल में बलात्कार किया। और जब पीड़िता विवाह करने के लिए आरोपी को बोला तो पहले विवाह करने से इंकार किया। फिर पीड़िता द्वारा आरोपी के घर जाकर दबाव बनाया। तो आरोपी 01 महिने के अंदर विवाह करने की बात किया और बाद में मुकर गया। रिपोर्ट पर धारा 376 भादवि का प्रथम सुचना पत्र दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में आरोपी समीर भारद्वाज पिता रेशम लाल भारद्वाज  को विधिवत गिर० कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।         


इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में कोरबा एसपी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  कोरबा के निर्देषन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गदर्षन में निरीक्षक युवराज तिवारी, अनिल खाण्डे, नितेश तिवारी,  विरेन्द्र अनंत, कौशल महिलांगे, नरेश टाण्डेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।