राखड़ लेकर जा रहे हाइवा से गिरते हैं राख़ड़, राहगीर परेशान, ड्राइवर भी नशे मे धुत : NN81

Notification

×

Iklan

राखड़ लेकर जा रहे हाइवा से गिरते हैं राख़ड़, राहगीर परेशान, ड्राइवर भी नशे मे धुत : NN81

27/01/2024 | जनवरी 27, 2024 Last Updated 2024-01-27T14:01:37Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत


*राखड़ लेकर जा रहे हाइवा से गिरते हैं राख़ड़, राहगीर परेशान, ड्राइवर भी नशे मे धुत*



राखड़ लेकर प्रतिदिन दर्जनों ओवर लोड गाड़िया शहर व गावं के रास्ते होकर गुजरते हैं लेकिन इसके लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं कि जाती लिहाजा गाड़ियों से राख़ड़ सीधे सड़क पर गिरते हैं जिससे राहगीर कों चलने मे परेशानियों के साथ साथ दूषित वातावरण कों भी झेलते रहते हैं, और वह दूषित हवा नाक व मुँह के माध्यम से बूढ़े, बच्चो व सभी के शरीर मे प्रवेश करते हैं, जिससे स्वास्थ्य कों भी प्रभाव पड़ने लगता है। 


आज शाम पोड़ी उपरोड़ा होकर कटघोरा कि ओर एक हाइव से राखड़ ले जा रहा था लेकिन उस हाइवा मे किसी प्रकार कि सुरक्षा नहीं कि गई थी जिससे राख़ड़ सड़क पर गिरने लगे थे, हाइवा मे सूखा व गिला राख़ड़ ठूस के भरा गया था पहले तो सूखा राखड़ गिरते हुये सड़क पर भीखरा उसके बाद गिला राखड़ भी धीरे धीरे गिरते गया, राखड़ के परिवहन से आम नागरिक परेशानी झेलते नजर आये,


*हवाई चालक था नशे मे*


एक ओर जहाँ राखड़ परिवाहन मे लापरवाही बरती गई वही उसी हाइवा के चालक द्वारा शराब मे नशे मे धुत होकर गाडी चलाई जा रहि थी, हाइवा चालक नशे मे इतना धुत था कि उसे इतनी होश नहीं थी कि उसके वाहन से राखड़ गिर रहे हैं, और तो और चालक वाहन रोक क़र जगह जगह गिरे हुए राख़ड़ कों उठाने मे लगा हुआ था, उसी बिच स्थानीय लोगो ने बांगो पुलिस कों सुचना दि जहाँ बांगो पुलिस द्वारा मौके पर आकर नशे मे धुत ड्राइवर कों थाना लाया गया वही राखड़ से भरे हाइवा कों भी मौके से जप्त क़र थाना ले जाया गया।



*हृदय रोग कैंसर का कारण बन रहि राखड़*


यह अनुसन्धान मे सिद्ध हो चूका है कि फ़लाई एस के कण जहरीले वायु प्रदूषक हैं वे हृदय रोग कैंसर स्वसन रोग और स्ट्रोक कों बढ़ा सकते हैं यह मृदा कों प्रदूषित करने के साथ साथ पेड़ो के विकास प्रणाली कों भी प्रभावित करता है।


प्रशासन कों चाहिए कि इसके परिवहन मे जरूरी नियम शर्तो के अनुरूप कार्य करे ताकि आम नागरिक कों किसी प्रकार कि परेशानिया झेलनी न पड़े।