छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
बालको डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको नगर में आर्यवीरांगना एवं आर्यवीर दल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया।
ज्ञातव्य है कि उक्त प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को शारीरिक व्यायाम, चरित्रनिर्माण, जीवन में सफलता एवं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाता है। व्यायाम प्रशिक्षक के रूप में व्यायामचार्य साहिल उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम छात्र छात्राओं को अग्निहोत्र का प्रशिक्षण धर्माचार्य उद्धव शास्त्री ने प्रदान किया। तत्पश्चात वैदिक राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर आर्यवीरदल का ध्वज सुश्री जया मिश्रा ़द्वारा फहराया गया। कार्यक्रम का संचालन गीता आर्या उपाध्यक्ष आर्य शिक्षा समिति द्वारा किया गया, जो कि शिविर की प्रमुख संयोजिका भी हैं।
सुश्री जया मिश्रा ने शिविरार्थियों को अपना प्रेरक उद्बोधन दिया। इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन आर्य समाज एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष गोपी राम साहु द्वारा दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि शिविर सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक लगातार चलता है, यहां विद्यार्थियों के सुबह के नाश्ते, एवं दोपहर के भोजन की भी
व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम के दौरान शिविरार्थियों के बौद्धिक प्रशिक्षण हेतु नरेन्द्र आर्य उपस्धित रहे, प्रथम बौद्धिक सत्र में उन्होने विद्याथियों
को अपने कैरियर का लक्ष्य निर्धारित करने के विषय में बताया एवं
विद्यार्थियों को अपना एक बड़ा लक्ष्य बनवाने के लिए प्रेरित किया। अनेक
विद्यार्थियों ने उसी दौरान अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया।
विद्यार्थियों ने लक्ष्य निर्धारित करने के बाद किए जाने वाले कामों को
जाना। द्वितीय बौद्धिक सत्र में शिविरार्थियों को पढ़ाई को आसान बनाने की तकनीकें सीखाई गई। मेमोरी के स्टेप्स के विषय में बताया गया एवं पढ़ा हुआ हमें कैसे याद रहेगा इस विषय में जानकारी दी गई।
शाम के व्यायाम प्रशिक्षण सत्र में शिविरार्थियों को नियुद्धम की तकनीके
सीखाई गई। जिसमें उन्होने खाली हाथ से आत्मरक्षा करने के गुर सीखे।
यह प्रशिक्षण शिविर 19 जनवरी तक चलने वाला है। जिसमें अंतिम दिवस यानि 19 जनवरी को समापन समारोह के दौरान शिविरार्थियों द्वारा अपनी सीखी हुई विद्याओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इस बीच दिनांक 16 जनवरी से 19 जनवरी तक आर्यसमाज बालकोनगर का वार्षिकोत्सव भी आयोजित किया जा रहा है, जिसकी पूर्णाहूति दिनाक 19.01.2024 को किया जाएगा। इस अवसर पर सभी गणमान्य नागरिकों से सपरिवार आर्यसमाज के वार्षिकोत्सव में शामिल होकर वैदिक सिद्धान्तों को जानने एवं उसके परिपालन से अपने जीवन को सरल और सफल बनाने हेतु आवाहन किया जाता है।
उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री जया मिश्रा उपस्थित
थीं।