विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन--- जनसुनवाई कार्यक्रम में 47 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किये।
गंजबासौदा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में 47 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया।कलेक्टर के भूतल स्थित सभागार कक्ष में संपन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर अनिल कुमार के द्वारा मौके पर 22 आवेदनों का निराकरण किया गया।अपर कलेक्टर ने शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही कर निराकरण की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी विष्णु प्रसाद यादव समेत अन्य विभागों के जिला अधिकारियों ने पंक्तिबद्ध रो में बैठकर आवेदकों से आवेदन प्राप्ति के उपरांत निराकरण की पहल की गई।