खबर मथुरा : NN81

Notification

×

Iklan

खबर मथुरा : NN81

11/01/2024 | जनवरी 11, 2024 Last Updated 2024-01-11T10:00:15Z
    Share on

 सरहानिया कार्य मथुरा जीआरपी 



 ओमप्रकाश निवासी मकान नं0- एल 507 जेजे कालोनी बजीरपुर दिल्ली-52 व उनकी पत्नी अनीता व पुत्र चिराग व पुत्र वधू जूही व पुत्री अन्नू व दामाद सुमित के साथ ट्रेन नं0-12416 इन्दौर एक्सप्रेस से रेलवे स्टेशन नई दिल्ली से उज्जैन की यात्रा कर रहो थे यात्रा को दौरान रेलवे स्टेशन मथुरा जं0 पर ओमप्रकाश का एक मोबाइल फोन व पुत्र वधू जूही का हैण्ड बैग (जिसमे एक मोबाइल  फोन, 1500 रुपये व अन्य सामान था) व पुत्री अन्नू का हैण्ड बैग (जिसमे 7000 रुपये व अन्य सामान था) गुम हो गया । सूचना मिलने पर श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय द्वारा मय हमराह फोर्स के सघंनता से चैकिंग की गयी और उपरोक्त सभी सामान बरामद किया गया । ओमप्रकाश का एक मोबाइल फोन व पुत्र वधू जूही का हैण्ड बैग (जिसमे एक मोबाइल  फोन, 1500 रुपये व अन्य सामान था) व पुत्री अन्नू का हैण्ड बैग (जिसमे 7000 रुपये व अन्य सामान था) को ओमप्रकाश के पुत्र आकाश की सुपुर्द किया गया । 


*सुपुर्द करने वाली टीम*


1.है0 कां0 अजय कुमार थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।


 2.का0 मनीष कुमार थाना जीआरपी मथुरा जं।