छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
बांगो थाना के मोरगा चौकी अंतर्गत हसदेव नदी पुल के पास ख़डी ट्रक कों गुप्ता बस ने ठोकर मार दी, घटना रात्रि करीब 1 बजे कि है, जो कि यह बस सासाराम से कोरबा कि ओर जा रही थी, इस दुर्घटना मे लगभग 18 यात्री घायल हुए जिसमे 6 महिला व 8 पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए,
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से रोड एक्सीडेंट की सूचना दी गई बांगो कोबरा-1 की टीम तत्काल रवाना होकर कॉलर के बताए पते नेशनल हाईवे-130 के हसदेव पुल (केंदई) पहुंचे जहां देखा एक यात्री बस क्रमांक CG.15.DM.5271 जो सासाराम से चलकर कोरबा की ओर आ रही थी
जो कि हसदेव नदी पुल के ऊपर एक खड़ी ट्रक के पीछे टकरा गई थी जिसमें 18 यात्री घायल थेघटना रात्रि करीब 1 बजे, जिसने गंभीर रूप से घायल अवस्था मे तकरीबन 6 महिला एवं 8 पुरुष शामिल थे और कुछ यात्री बस के अंदर में ही फंसे हुए थे जिन्हें डायल-112 टीम द्वारा आनन-फानन में गंभीर अवस्था में ही बाहर निकाला गया एवं मौके पर मौजूद हाईवे एंबुलेंस-1033 एवं डायल-112 वाहन की सहायता से बेहतर उपचार हेतु रात्रि 1 बजे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा लेजाकर भर्ती कराया गया।