पुल के पास ख़डी ट्रक कों गुप्ता बस ने ठोकर मार दी : NN81

Notification

×

Iklan

पुल के पास ख़डी ट्रक कों गुप्ता बस ने ठोकर मार दी : NN81

18/01/2024 | जनवरी 18, 2024 Last Updated 2024-01-18T06:32:54Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत


बांगो थाना के मोरगा चौकी अंतर्गत हसदेव नदी पुल के पास ख़डी ट्रक कों गुप्ता बस ने ठोकर मार दी, घटना रात्रि करीब 1 बजे कि है, जो कि यह बस सासाराम से कोरबा कि ओर जा रही थी, इस दुर्घटना मे लगभग 18 यात्री घायल हुए जिसमे 6 महिला व 8 पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए,



पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से रोड एक्सीडेंट की सूचना दी गई बांगो कोबरा-1 की टीम तत्काल रवाना होकर कॉलर के बताए पते नेशनल हाईवे-130 के हसदेव पुल (केंदई) पहुंचे जहां देखा एक यात्री बस क्रमांक CG.15.DM.5271 जो सासाराम से चलकर कोरबा की ओर आ रही थी


जो कि हसदेव नदी पुल के ऊपर एक खड़ी ट्रक के पीछे टकरा गई थी जिसमें 18 यात्री घायल थेघटना रात्रि करीब 1 बजे, जिसने गंभीर रूप से घायल अवस्था मे तकरीबन 6 महिला एवं 8 पुरुष शामिल थे और कुछ यात्री बस के अंदर में ही फंसे हुए थे जिन्हें डायल-112 टीम द्वारा आनन-फानन में गंभीर अवस्था में ही बाहर निकाला गया एवं मौके पर मौजूद हाईवे एंबुलेंस-1033 एवं डायल-112 वाहन की सहायता से बेहतर उपचार हेतु रात्रि 1 बजे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा लेजाकर भर्ती कराया गया।