सकल हिन्दू समाज ने चिकन शॉप खुलने के विरोध में ज्ञापन दिया : NN81

Notification

×

Iklan

सकल हिन्दू समाज ने चिकन शॉप खुलने के विरोध में ज्ञापन दिया : NN81

03/01/2024 | January 03, 2024 Last Updated 2024-01-03T16:00:51Z
    Share on

 सकल हिन्दू समाज ने चिकन शॉप खुलने के विरोध में ज्ञापन दिया ।


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी



आष्टा-- नगर के ह्रदय स्थल बड़ा बाजार के समीप वार्ड क्रमांक 11 में  चित्रांश स्कूल के सामने मुख्य मार्ग पर मांसाहारी चिकन शॉप खुलने का सकल हिन्दू समाज ने विरोध दर्ज कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आष्टा के नाम ज्ञापन दिया!

ज्ञापन में मांग की गई कि बडा बाजार के नजदीक यह मुख्य मार्ग है जिससे प्रतिदिन सुबह एवं सांयकाल को शंकर मन्दिर ,अन्नपुर्णा माता मंदिर,किला स्थित दिगम्बर जैन एवं श्वेताम्बर जैन समाज के मंदिर जाने हेतु यह प्रमुख मार्ग है ,तथा इसके आसपास शाकाहारी समाज निवास करते है,मांस चिकन जैसे अभक्ष्य पदार्थो की दुकान खुलने से शाकाहारी समाज की आशथा पर खिलवाड़ है, एवं मप्र शासन की मांस मटन गाइडलाइन का सरासर उल्लंघन है,जिसे सकल हिन्दू समाज बर्दास्त नही कर पायेगा,ज्ञापन में मांग की गई कि तत्काल प्रभाव से उक्त दुकान को हटाया जाए!


ज्ञापन देने वालो में सकल हिन्दू समाज के अध्यक्ष सुरेश सुराणा,हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रुपेश राठौर दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष आनंद जैन, श्री श्वेताम्बर जैन समाज प्रमुख पारस मल सिंघी,दिलीप सेठी,मनोज जैन सुपर, मुकेश नामदेव,कैलाश जैन चित्रलोक,लोकेंद्र बनवट,राजीव गुप्ता आदि

 समस्त सकल हिन्दू समाज के अध्यक्ष गण मौजूद रहे।