माननीय प्रथम जिला न्यायाधीश, श्री सुरेश कुमार चौबे के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा के अध्यक्ष माननीय प्रथम जिला न्यायाधीश, श्री सुरेश कुमार चौबे के द्वारा दिनांक 26.01.2024 गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया
एवं उसके पश्चात बताया गया कि एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इसे अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था।
एवं श्री चौबे द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर से चलाई गई योजनाओं के विषय में विस्तृत में बताया। उक्त शिविर का संचालन श्री श्री कुलदीप शर्मा एडवोकेट द्वारा किया गया। उक्त शिविर में न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।