बांगो पंचायत के रोजगार सहायक कों पंचायत से हटाने कि मांग, रोजगार सहायक के दुर्व्यवहार व कार्य से नाखुस पंच समेत ग्रामीणों ने कि जनपद सीईओ से शिकायत : NN81

Notification

×

Iklan

बांगो पंचायत के रोजगार सहायक कों पंचायत से हटाने कि मांग, रोजगार सहायक के दुर्व्यवहार व कार्य से नाखुस पंच समेत ग्रामीणों ने कि जनपद सीईओ से शिकायत : NN81

03/01/2024 | जनवरी 03, 2024 Last Updated 2024-01-03T15:55:31Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत


बांगो पंचायत के रोजगार सहायक कों पंचायत से हटाने कि मांग, रोजगार सहायक के दुर्व्यवहार व कार्य से नाखुस पंच समेत ग्रामीणों ने कि जनपद सीईओ से शिकायत।



पोड़ी उपरोड़ा जनपद के बांगो पंचायत मे इन दिनों रोजगार सहायक के कार्यप्रणाली कों लेकर गहमा गहमी का महौल पसरा हुआ है, रोजगार सहायक पर कभी भ्रस्ट कार्य प्रणाली पे सवाल उठते हैं तो कभी दुर्व्यवहार पे शिकायत होती है, दरसल लम्बे अरसे से बांगो पंचायत मे कार्यरत रोजगार सहायक मोहन दास कि मनमानी चरम पर है, पंचायत कार्य मे गड़बड़ी करने के साथ साथ ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करना भी इनके लिए आम बात है, पंचो ने बताया कि ग्राम सभा कि बैठक मे ना ही उसकी उपस्थिति होती है ना ही पंचायत के कार्य कि जानकारी दी जाती है, फर्जी तरिके से रोजगार गारंटी मे हाजरी भरने के साथ साथ पंचायत फंड से अपना निजी कार्य भी कराया जाता है जिसकी जानकारी पंचो कों भी नहीं दी जाती। इन समस्त मामलो कि से तंग आ क़र जनपद सीईओ से रोजगार सहायक कों बांगो पंचायत से हटाने कि मांग कि जा रही है। इधर जनपद सीईओ ने उपसरपंच पंच व ग्रामीणों कि शिकायत पर जल्द ही कार्यवाही करने कि बात कही।