धरमपुरी जनपद पंचायत में लोकायुक्त का छापा सहायक लेखा अधिकारी आसाराम को रंगे हाथों पकड़ा
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
धरमपुरी।आवेदक* - महेंद्र सिंह ठाकुर पिता श्री रमेश चंद्र ठाकुर, उम्र 41 वर्ष ,निवासी ग्राम पगारा तहसील धरमपुरी जिला धार
*आरोपी* _ आसाराम भगोरे पिता स्वर्गीय श्री फ़क़ीरा भगोरे सहायक अकाउंट ऑफ़िसर जनपद पंचायत धरमपुरी जिला धार
*विवरण* : आवेदक के अनुसार उसकी माता जी सेवंती बाई ठाकुर वर्ष 2015- 22 तक ग्राम पंचायत पगारा की सरपंच रही है उनके कार्यकाल में वर्ष 20-21 एवम् 21-22 तक के कार्यों का ऑडिट कराने के एवज़ में जनपद पंचायत धरमपुरी में पदस्थ सहायक लेखाधिकारी आशाराम भगोरे द्वारा 13,000 रुपये रिश्वत की माँग की जा रही थी यह शिकायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की गई थी आवेदक द्वारा की गई उक्त शिकायत सत्यापन के दौरान सही पाए जाने से आज दिनांक 3.1.2024 को ₹8,000 रिश्वत लेते हुए आरोपी आशाराम भगोरे को रंगेहाथ ट्रैप किया गया ।5000/- की राशि आरोपी द्वारा बातचीत के दौरान ही ले ली हुई थी ।आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्र.नि.अधि. के तहत कार्यवाही जारी है ।