पीएचई विभाग में लापरवाही : NN81

Notification

×

Iklan

पीएचई विभाग में लापरवाही : NN81

31/01/2024 | January 31, 2024 Last Updated 2024-01-31T15:36:12Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 संवाददाता संजीव शर्मा


स्लगन----- पीएचई विभाग में लापरवाही ।



गंजबासौदा शिक्षकों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा गया शिक्षकों का कहना है हैंडपंपों की शिकायत करने के बाद भी पीएचई विभाग के अधिकारियों द्वारा मरम्मत नहीं कराई जा रही एवं मोटर खराब पड़ी हुई है शिक्षकों ने नल फिटिंग की मरम्मत करने की मांग की है हैंड पंप में घटिया मोटर डाली गई है जो खराब होकर बंद पड़ी है इसे बदलने के लिए पीएचई विभाग को बार-बार शिकायत कर चुके हैं


शिक्षक लेकिन शिकायत करने के बाद भी मोटर नहीं सुधरवाई जाती है मोटर खराब होने कारण बच्चों को घर से पानी की बोतल साथ में लेकर आना पड़ता है पानी खत्म होने पर बच्चे फिर से घर जाते हैं और पानी लेकर आते हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है अधिकारियों को लिखित सूचना दे चुके हैं लेकिन इसके बाद भी पीएचई विभाग के अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं।