कानपुर आईआईटी में पीएचडी की छात्रा ने लगाई फांसी : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर आईआईटी में पीएचडी की छात्रा ने लगाई फांसी : NN81

18/01/2024 | जनवरी 18, 2024 Last Updated 2024-01-18T18:07:17Z
    Share on

 खबर: कानपुर आईआईटी में पीएचडी की छात्रा ने लगाई फांसी


लोकेशन: कल्याणपुर थाना क्षेत्र/थे कानपुर नगर



यह घटना कानपुर नगर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से है जहां आज आईआईटी कानपुर में PHd की छात्रा प्रियंका जायसवाल ने फांसी लगाकर अपनी जान दी। पीएचडी की छात्रा प्रियंका जायसवाल झारखंड की रहने वाली थी।


आईआईटी कानपुर प्रशासन की तरफ से सूचना मिलने पर तुरंत कल्याणपुर थाना क्षेत्र की पुलिस मौके कर पहुंच कर घटना की छानबीन प्रारंभ कर दी। बताया जा रहा है कि विगत दो माह में इस तरह की यह तीसरी घटना है।

घटना की जांच चल रही है। यह भी बताया जा रहा है कि प्रियंका के सुबह से पिता का फोन ना उठाने के कारण पिता ने हॉस्टल मैनेजर को फोन करके बताया कि सुबह से प्रियंका उनका फोन नहीं उठा रही है इस पर हॉस्टल मैनेजर ने रूम पर जाकर देखा की दरवाजा बंद है और उन्होंने कुछ गलत होने की आशंका से आईआईटी कानपुर प्रशासन को घटना से अवगत कराया।

इसके बाद आईआईटी कानपुर प्रशासन की सूचना मिलने पर पुलिस और फील्ड यूनिट के लोग वहां पर पहुंच गए। घटना के कारणों का पता अभी नहीं चला है लेकिन घटना की जांच जारी है।


संवाददाता: विकास कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर नगर