दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता अधिवेशन में शामिल हुई गुना जिले की टीम हुई शामिल : NN81
×

Iklan

दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता अधिवेशन में शामिल हुई गुना जिले की टीम हुई शामिल : NN81

31/01/2024 | जनवरी 31, 2024 Last Updated 2024-01-31T15:28:55Z
    Share on

 भोपाल में आयोजित सक्षम संगठन मध्य भारत प्रांत के एक दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता अधिवेशन में शामिल हुई गुना जिले की टीम हुई शामिल


गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट



समाज सेवा न्यास भोपाल में दिव्यांगजनों के लिए समर्पित राष्ट्रीय संस्था *'सक्षम'* (समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल) द्वारा मध्यभारत प्रांत का

एक दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता अधिवेशन आयोजित किया गया।

अधिवेशन का शुभारंभ सक्षम गीत एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गयासक्षम की गुना जिले की कार्यकारणी से जिला सचिव प्रो. देवेंद्र सिंह धाकड़ द्वारा मंच संचालन किया गया एवं जिला उपाध्यक्ष व अंतराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी दीपक शर्मा द्वारा संगठन गीत का गायन किया एवं केबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह का स्वागत किया। इस अवसर पर गुना से कार्यालय प्रमुख मयंक सक्सैना तहसील संयोजक नारायण बंजारा, विमल मीणा, ज्योति चंदेल, देशराज राजपूत एवं सदस्य लोकेंद्र शर्मा, विजय मीणा, मुरारीलाल भार्गव, राजाराम पाल, गिर्राज साहू, गोलू  सेन, महिपाल अहिरवार ,चंदन बंजारा उपस्थित रहे।