छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत / प्रवीण कुमार
चौकी प्रभारी के साथ चार स्टाफ कों ग्रामीणों ने पीटा, पुलिस द्वारा अवैध शराब कि कार्यवाही से नाराज थे ग्रामीण, एफआईआर दर्ज।
कटघोरा थाना के जटगा चौकी मे ग्रामीणों द्वारा पुलिस स्टॉफ के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, दरसल चौकी प्रभारी मंगतू राम मरकाम द्वारा क्षेत्र मे चल रहे अवैध शराब कि बिक्री कों लेकर लगातार कार्यवाही कि जा रहि इसी दरम्यान बीते दिनों जटगा पुलिस द्वारा कंकड सारथी नामक व्यक्ति के घर दबीस देकर कच्ची शराब पकडी गई, मामले मे प्रकरण बनाकर कार्यवाही कि गई, लेकिन इससे नराज कुछ ग्रामीण कों यह रास नहीं आई और पुलिस के इस तरह के कार्यवाही से नाराज ग्रामीणों कि भीड़ ने चौकी प्रभारी समेत 4 स्टॉफ कों बुरी तरह पिटाई कि, जिसकी फुटेज मे कुर्सी वगरह तोड़े जाने के वीडियो देखे जा रहे, इस पुरे घटना कि सुचना तत्काल अधिकारियो कि दी गई और रात मे ही कटघोरा पुलिस, एसडीओपी, एडिसनल एसपी, पसान पुलिस कि पूरी टीम मौके पर पहुंची उस वक्त मामला शांत हो चूका था व मौके पे सिर्फ पुलिस स्टाफ मौजूद थे, वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा विवाद होने कि हकीकत कि जानकारी ली गई व चौकी मे लगे सीसीटीव्ही फुटेज निकाले गए, जहाँ भारी संख्या मे कुर्सी कों तोड़ फोड़ करने के साक्ष्य सामने आये, मामले मे चौकी प्रभारी व स्टॉफ के द्वारा जानकारी के आधार पर कुछ व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज क़र जांच कि जा रहि है। वही ग्रामीणो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस विवाद का मुख्य वजह है कि क्षेत्र मे कच्ची शराब पकड़ने के बाद पुलिस द्वारा छोड़ने के लिए पैसे लेने के बावजूद प्ररकरण बना दिए जाने कि बात सामने आ रहि, दरसल इस बात मे कोई दौमत नहीं कि पुलिस द्वारा कच्ची शराब कि जप्ती कि जाती है लेकिन कार्यवाही करने के बजाए मोटी रकम लेकर मामला दबाया दिया जाता है और तो और रकम ली भी जाती है तो वही ग्रामीणों का प्रकरण भी बना दिया जाता है, इन्ही सभी मामले कों लेकर आज ग्रामीणों मे आक्रोश देखि गई और जटगा चौकी पर ये हमला देखने कों मिला। फिलहाल मामले कि जानकारी पुलिस विभाग के किसी अधिकारी द्वारा स्पष्ट नहीं बताया जा रहा लेकिन चौकी मे हुए प्रभारी के साथ मारपीट कों पुखता बताया गया, अब देखना ये होगा कि इस गंभीर मामले मे उच्च अधिकारी क्या जांच करते हैं और क्या कार्यवाही होती है।