खेल मैदान के लिए ग्रामीणों ने अब नए विधायक से लगाई गुहार
अरनिया कलां(शिव प्रसाद अकेला) काला पीपल तहसील के सबसे बड़े गांव में शुमार करीब आठ हजार की आबादी वाले अरनिया कलां में एक भी खेल मैदान नहीं है इससे खिलाड़ी खेलों का अभ्यास कर अपनी प्रतिभाओं को नहीं निखार पा रहे हैं इसे ही लेकर कई बार अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया पर कोई नतीजा नहीं निकल पाया अब नए विधायक घनश्याम चंद्रवंशी से गांव को खेल मैदान की सौगात देने की मांग की गई है यह मांग उस समय की गई जब विधायक अरनिया कलां में निकली अक्षत कलश यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे
ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि इतना बड़ा गांव होने के बावजूद एक भी खेल मैदान नहीं है मैदान नहीं होने से खिलाड़ी क्रिकेट खो-खो कबड्डी सहित अन्य खेलाें का अभ्यास और पुलिस आर्मी की तैयारी करने वाले युवा दौड़ भाग नहीं कर पाते हैं इससे उनको काफी दिक्कत होती है वही अपनी प्रतिभा को भी ठीक तरह से नहीं निखार पा रहे हैं इसलिए जल्द ही सरकारी जगह चिन्हित कर वहां पर खेल मैदान बनाकर सभी तरह की सुविधा विकसित की जाए जाए जिससे की खिलाड़ियों की समस्या जल्द ही दूर हो सकें
विधायक ने दिया आशवासन
गांव के भूपेंद्र सोनानिया के नेतृत्व धीरज सोनानिया रोहित सोनानिया आदि ने विधायक के सामने खेल मैदान की मांग रखी गई विधायक को बताया गया कि लंबे समय से खेल मैदान की कमी खल रही है गांव की आबादी और क्षेत्रफल बढ़ने के बावजूद अभी तक खेल मैदान की सुविधा नहीं होने से खिलाड़ियों को दिक्कत आ रही है विधायक ने ग्रामीणों की बात सुनने के बाद जल्द ही मैदान के लिए जगह उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया
मैदान नहीं होने अभ्यास नहीं कर पाते बच्चे
खेलों में बेटे बेटियों को भले ही कोरियर बनाने के सपने दिखाए जाते हो लेकिन क्षेत्र में कई जगह खेल मैदान नहीं होंगे तो यह कैसे साकार होगा समझा जा सकता है अरनिया कलां क्षेत्र में जुड़े कई गांव में खेल मैदान का अभाव है जहां के बच्चे अपनी प्रतिभा को नहीं दिखा रहे हैं उनका भी कहना है कि जल्द ही खेल मैदान की सौगात मिले