स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर युवा दिवस राजश्री कॉलेज आष्टा में मनाया गया
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
राजश्री कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा में आज स्वामी विवेकानंद जी के जन्म उत्सव पर युवा दिवस मनाया गया। युवा दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थी एवं महाविद्यालय स्टाफ द्वारा सामूहिक योग अभ्यास किया गया।
महाविद्यालय संचालक बीएस परमार ने युवा दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि युवा दिवस स्वामी विवेकानंद के जन्म के उपलक्ष में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे और उन्होंने 39 साल की उम्र में समाधि ले ली थी। इसीलिए प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन युवा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है स्वामी विवेकानंद के आदर्श और विचारों से युवाओं को प्रेरित करना l युवाओं को ही देश का भविष्य माना जाता है अगर देश के युवा बेहतर होंगे तो देश भी तरक्की करेगा। हमारे देश के युवा ऊर्जावान, रचनात्मक है देश के भविष्य का निर्माण करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।
और युवा नए विचारों कल्पना व उत्साह के साथ समृद्धि की ओर बढ़ सकते हैं। युवा दिवस को लोगों के बीच जागरूकता और राष्ट्र निर्माण की भावना को उजागर करने के लिए मनाया जाता है। आज राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर हमें यह स्थानीय और वैश्विक संदर्भ में युवा पीढ़ी के महत्व को समझने का अवसर मिलता है युवाशक्ति हमारे राष्ट्र का भविष्य है।
इस अवसर पर महाविद्यालय विद्यार्थियों के साथ संचालक श्री बीएस परमार प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, ओमप्रकाश मेवाड़ा, सविता बैरागी, प्रहलाद मेवाड़ा, राहुल सेन रामवती मेवाड़ा पुष्पा मेवाड़ा, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, भैयालाल वर्मा, मनीष सोलंकी, अखिलेश सक्सेना,दीपिका जाधव, पूजा मेवाड़ा पूजा परमार ज्योति राजपूत, माया मेवाड़ा, रविंद्र प्रजापति, हिमांशी झवर, ममता तिवारी, कविता भूतिया, रवि मेवाड़ा, बहादुर सिंह, अरविंद यादव व रीना यादव उपस्थित रहे।