स्वायल हेल्थ कार्ड योजनांतर्गत प्रशिक्षण का किया गया आयोजन: NN81

Notification

×

Iklan

स्वायल हेल्थ कार्ड योजनांतर्गत प्रशिक्षण का किया गया आयोजन: NN81

24/01/2024 | जनवरी 24, 2024 Last Updated 2024-01-23T19:15:39Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 







स्वायल हेल्थ कार्ड योजनांतर्गत प्रशिक्षण का किया गया आयोजन


केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी व लखनपुर के विद्यार्थियों को मिट्टी परीक्षण के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण


कोरबा शासन की महत्वाकांक्षी स्वायल हेल्थ कार्ड योजना के तहत ’पायलेट प्रोजक्ट ऑन स्कूल स्वायल हेल्थ’ कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के जवाहर नवोदय विद्याालय सलोरा, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी एवं केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4 गोपालपुर स्कूल का चयन किया गया है। कार्यक्रम के द्वारा चयनित स्कूल के छात्रों एवं शिक्षकों को मृदा नमूना संग्रहण एवं विश्लेषण हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के तहत कृषि विभाग कोरबा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र लखनपुर, कटघोरा के तत्वाधान में आज केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी एवं केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर के विद्यार्थियों को मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा मृदा नमूना लेने, मिट्टी परीक्षण एवं उससे संबंधित प्रयोगशाला के सभी उपकरण का जीवन्त प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को मिट्टी परीक्षण का महत्व की जानकारी देने के साथ ही कृषकों के मध्य स्वायल हेल्थ कार्ड की उपयोगिता के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र से दीपक तंवर, सहायक संचालक कृषि डी.पी.एस. कंवर, कृषि विभाग व मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला के अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।