केवलारी विधानसभा के पूर्व विधायक राकेश पाल सिंह के कार्यकाल में किये प्रयासों से संजय सरोवर भीमगढ़ बांध की मेजर एवं माइनर नहरों का 205 करोड रुपये की लागत से सीमेंट लाइनिंगकरण प्रोजेक्ट कार्य के टेंडर लगे : NN81

Notification

×

Iklan

केवलारी विधानसभा के पूर्व विधायक राकेश पाल सिंह के कार्यकाल में किये प्रयासों से संजय सरोवर भीमगढ़ बांध की मेजर एवं माइनर नहरों का 205 करोड रुपये की लागत से सीमेंट लाइनिंगकरण प्रोजेक्ट कार्य के टेंडर लगे : NN81

24/01/2024 | January 24, 2024 Last Updated 2024-01-23T19:17:37Z
    Share on

 लोकेशन सिवनी केवलारी विधानसभा

संवाददाता पवन कुमार अहिरवार

6261846243

*केवलारी विधानसभा के पूर्व विधायक राकेश पाल सिंह के कार्यकाल में किये प्रयासों से संजय सरोवर भीमगढ़ बांध की मेजर एवं माइनर नहरों का 205 करोड रुपये की लागत से सीमेंट लाइनिंगकरण प्रोजेक्ट कार्य के टेंडर लगे*


*जो वादा किया हैं।वह पूरा किया,नहरों के स्वरूप को बदलने में मुझे सफलता मिली:- राकेश पाल सिंह*



40 वर्ष पूर्व निर्मित हुई संजय सरोवर भीमगढ़ बांध की नहरे जो कि बर्तमान वर्तमान स्थिति में जीर्ण शीण हो चुकी हैं।सभी मेजर एवं माइनर नहरों का सीमेंट लाइनिंगकरण केंद्रीय जल आयोग से हेतु 205 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त हो होकर टेंडर लग चुके है।विगत वर्षों से केवलारी पूर्व विधायक राकेश पाल सिंह अपने  कार्यकाल में सभी मेजर एवं माइनर नहरों के सीमेंट लाइनिंगकरण के कार्य हेतु प्रयासर्त थे।जो कि प्रयास सफल हुआ।पूर्व मुख्यमंत्री *शिवराज सिंह चौहान* जी एवं मध्यप्रदेश शासन द्बारा प्रॉजेक्ट का स्वीकृत कर आगे दिल्ली पहुँचाया गया था।जिसे केंद्रीय जल आयोग की टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी दिल्ली के द्बारा एंव *पूर्व केंद्रीय जल सक्ति राज्य मंत्री बर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल जी* के प्रयासों से सिवनी एवं बालाघाट सभी मेजर एवं माइनर नहरों के सीमेंट लाइनिंकरण कार्य की 332 करोड़ रुपये कार्य प्रोजेक्ट की कमेटी द्बारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई एंव जिसके *16/01/2024* को टेंडर लग चुके हैं व जल्द सीमेंटीकरण का कार्य आरंभ हो जाएगा।


संजय सरोवर बांध भीमगढ़ की केवलारी विधानसभा क्षेत्र आने वाली सभी मेजर एवं माइनर नहरों का सीमेंट लाइनिगकरण का कार्य 205 करोड़ की लागत से होगा। *केवलारी के पूर्व विधायक राकेश पाल सिंह जी एवं केवलारी विधानसभा क्षेत्र के किसान भाइयों ने किसान हितैषी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी,लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का एवं पूर्व केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल जी,जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट जी का आभार ब्यक्त किया* है। नेहरो के सीमेंट लाइनिंगकरण होने से हेड से लेकर टेल तक के किसान भाइयों को आसानी से फसलो की सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो सकेगा।40 प्रतिशत नहरों के पानी का अपव्यय रुकेगा।नहरों के सीमेंटीकरण के कार्य के टेंडर लग चुके हैं जल्द सीमेंटीकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।अब हेड से टेल तक  के किसान भाइयों को आसानी से समय पर सिंचाई के पानी की उपलब्धता हो सकेगी।