गुरू भक्ति कर प्रभुप्रेमी संघ ने मनाया नव वर्ष : NN81

Notification

×

Iklan

गुरू भक्ति कर प्रभुप्रेमी संघ ने मनाया नव वर्ष : NN81

02/01/2024 | January 02, 2024 Last Updated 2024-01-02T13:40:49Z
    Share on

 मर्यादा पुरुषोत्तम राम के गुणगान के साथ एवम गाओ मंगलगान, अवध में राम आये हैं......

गुरू भक्ति कर प्रभुप्रेमी संघ ने मनाया नव वर्ष।



रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 




आष्टा- आये जी आये सियाराम, घर घर दीपक जला लो.............., राम से बड़ा राम का नाम, अंत मे यही आयेगा तेरे काम ............., रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया, रघुुकुल नंदन कब आओगे दासी की झुपड़िया ............, आये श्रीराम आज खुशिया मनालो, लंकागढ जीता आज दीवाली मनालो ................ जैसे श्रीराम भक्ति से ओतप्रोत भजनो की प्रस्तुतियां अलीपुर स्थित प्रभुप्रेमी संघ के मासिक सत्संग में देर रात्रि तक गुंजती रही। श्रीराम श्रीवादी, शिव श्रीवादी, संदीप प्रजापति और देवेन्द्र ठाकुर की संगीत मंडली द्वारा नगर के भजन गायको के साथ मिलजुलकर नव वर्ष के उपलक्ष में आयोजित इस गुरू भक्ति के कार्यक्रम में एक से बड़के एक जुगलबंदिया प्रस्तुत की। भजन गायक ओमप्रकाश शर्मा, जीवनराज, आयुष ठाकुर, रीना ठाकुर, सुनेना मेवाड़ा ने बरस रही गुरू रस भक्ति लुटने वाले लूट रहे ..........., बहुत किये उपकार गुरूजी ..........., अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार तुम्हारे हाथो में.......... जैसे सुंदर भजनो की प्रस्तुति प्रभुप्रेमीजनो के समक्ष प्रस्तुत की। भक्तिरस से सराबोर मासिक सत्संग मे झुमते गाते धर्मालुजन ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की। प्रभुप्रेमी संघ के संस्थापक तथा देश की आध्यात्मिक चेतना के प्रेरक स्वामी अवधेशानंद गिरिजी महाराज के चित्र तथा पादुका के समक्ष दीप प्रज्वलन कर सत्संग का आरंभ किया गया


और संगीत मंडली द्वारा गुरू चरण वंदना से लेकर प्रभु भक्ति के शानदार भजनो की प्रस्तुति दी। सोमवार को नव वर्ष की बेला में अलीपुर स्थित गुरूभक्त कोकसिंह पटवारी, जितेन्द्रसिंह ठाकुर परिवार द्वारा आयोजित इस दिव्य सत्संग में श्रद्धालुओ ने जप तप, ध्यान के साथ ही महामृत्युंजय, ओंकार नाद, मौन गुरुमन्त्र जाप, तथा गायत्री मंत्र का मंत्रोच्चारण किया एवं सामुहिक रूप से उपस्थित गुरूभक्तो ने हनुमान चालीसा का सभी प्राणियो के लिए नव वर्ष मंगलकारी हो इसी कामना के साथ कल्याणकारी पाठ भी किया।

कार्यक्रम के अंत में महाआरती के साथ आयोजक परिवार द्वारा महाप्रसादी वितरित की गई, सभी उपस्थित श्रद्धालुओ का कोकसिंह पटवारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया, कार्यक्रम का संचालन गोविंद शर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा, महिलाए, प्रभुप्रेमी संघ के पदाधिकारीगण, गुरूभक्त, प्रभुप्रेमीजन एवं अनैक श्रद्धालुजन की महती उपस्थिति रही।