गाँव फर्नाखेड़ी में संचालित आदर्श बाल विद्या मंदिर द्वारा आयोजित विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम किया : NN81

Notification

×

Iklan

गाँव फर्नाखेड़ी में संचालित आदर्श बाल विद्या मंदिर द्वारा आयोजित विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम किया : NN81

30/01/2024 | January 30, 2024 Last Updated 2024-01-30T13:12:00Z
    Share on

 *गाँव फर्नाखेड़ी में संचालित आदर्श बाल विद्या मंदिर द्वारा आयोजित विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम किया*


*फर्नाखेड़ी में आदर्श बाल विद्या मंदिर द्वारा विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम किया*


उज्जैन खाचरोद मुरलीदास बैरागी




उज्जैन के खाचरोद तहसील के ग्राम फर्नाखेड़ी में संचालित आदर्श बाल विद्या मंदिर द्वारा आयोजित विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ तेजबहादुरसिंह चौहान व आलोट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जितेंद्र जी गहलोत को स्मृति चिन्ह भगवान श्री राम की प्रतिमा जो हाल ही में अयोध्या में स्थापित की गई


भेट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बड़ावदा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कल्पना कुमावत पुलिस थाना बड़ावदा थाना प्रभारी कुमारी रेखा चौधरी जिला योजना समिति सदस्य अनिल जी अवस्थी सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र कुमावत प्रदेश उपाध्यक्ष सरपंच महासंघ जीवनसिंह चौहान,उज्जैन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गजेंद्रसिंह जी सोलंकी जन शिक्षक सुभाष चंद्र जी सेठियासरपंच प्रतिनिधि भारत गुर्जर आईटी सेल जिला रतलाम संयोजक अमन हिंगड़ एस.एम.सी.अध्यक्ष बसंतीलाल पाटीदार लक्ष्मीकांत व्यायाम शाला के उस्ताद श्री बाबूलाल जी कुमावत, एडवोकेट कृष्णा कुमावत एवं विद्यालय से प्रधानाचार्य श्रीमती कविता पंकज कुमावत शिक्षक गण अंकित कुमावत,अर्जुन गुर्जर मनीषा पाटीदार सपना पाटीदार मीनाक्षी चौधरी,पूजा पाटीदार शिवानी पाटीदार अंजलि चावडा,नंदिनी चावडा ईशा सोलंकी एवं समस्त ग्रामीण जन व विद्यालय के समस्त छात्र उपस्थित रहे

संचालन श्री समरथ जी सेन द्वारा किया गया व प्रधानाचार्य श्रीमती कविता कुमावत ने समस्त अतिथि व ग्रामीण जनों का आभार व्यक्त किया