देशभर के मंदिरों में 'स्वच्छता अभियान' जारी, चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची नेगणेश मंदिर से की शुरु बात की : NN81

Notification

×

Iklan

देशभर के मंदिरों में 'स्वच्छता अभियान' जारी, चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची नेगणेश मंदिर से की शुरु बात की : NN81

14/01/2024 | जनवरी 14, 2024 Last Updated 2024-01-14T15:05:07Z
    Share on

 देशभर के मंदिरों में 'स्वच्छता अभियान' जारी, चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची नेगणेश मंदिर से की शुरु बात की 

चाचौड़ा 



गुना जिले से गोलू सैनी की रिपोर्ट




देशभर के मंदिरों में 'स्वच्छता अभियान' जारी, चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची ने चाचौड़ा स्तिथ बड़े गणेश जी स्थान पर पहुंच साफ-सफाई का किया शुभारंभ l  नगर में कचरे की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर साफ सफाई के लिए रवाना किया। साथ ही मणिधारी टाइम्स पत्रिका के केलेंडर का भी विमोचन किया l इस बीच उन्होंने नगर के साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों को कंबल एवम स्वच्छता संबंधी सामग्री वितरित की। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष, अधिकारी, सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे l आपको बता दे कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशभर के मंदिरों और तीर्थस्थलों की साफ-सफाई का काम जारी है। माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  की अपील पर देशभर के मंदिरों में स्वच्छता अभियान जारी किया गया है जिसमे देशभर में 14 जनवरी से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है यह विशेष अभियान 22 जनवरी तक रामलला के प्राण प्रतिष्ठा तक चलेगा।