शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसका विषय था साइबर अपराध एवं अपराध नियंत्रण : NN81

Notification

×

Iklan

शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसका विषय था साइबर अपराध एवं अपराध नियंत्रण : NN81

17/01/2024 | जनवरी 17, 2024 Last Updated 2024-01-17T08:09:27Z
    Share on

 शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में

एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसका विषय था साइबर अपराध एवं अपराध नियंत्रण।


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 




शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में समाजशास्त्र विभाग के द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसका विषय था साइबर अपराध एवं अपराध नियंत्रण। इस अवसर पर व्याख्यान के लिए एडवोकेट श्री महेंद्र भूतिया को महाविद्यालय में आमंत्रित किया गया प्राचार्य महोदय एवं अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गय। इस अवसर पर श्री भूतिया ने बताया कि वर्तमान में हम सभी डिजिटल लेनदेन करते हैं लेकिन वर्तमान में कई लोग  इसका दुरुपयोग कर रहे हैं उन्होंने कहा कि अपने परिवार के अलावा अगर लेनदेन की बात होती है तो आप किसी पर भी तुरंत विश्वास ना करें क्योंकि कोई भी आपको किसी भी तरह का लालच देकर आपके अकाउंट को खाली कर सकते हैं अतः आप हमेशा जागरूक रहे और किसी भी जालसाजी का शिकार ना बने।  श्रीभूतिया के द्वारा बताया गया की आष्टा में एक डाटा सेंटर बन रहा है जो कि आपका सारा डाटा वह सुरक्षित रखेगा तथा आपको जब भी आवश्यकता हो तो आप उसे डाटा को प्राप्त कर सकते हैं अगर आपके पास कोई कॉल आता है तो आप उसे अपनी कोई भी जानकारी अपने अकाउंट से संबंधित ओटीपी ना दें क्योंकि वर्तमान में लोग आपके खाते को हैक करके के आपको हानि पहुंचा सकते हैं आप जब मोबाइल का प्रयोग करते हैं तो बीच बीच में आपको भटकने का प्रयास किया जाता है और विभिन्न विज्ञापन दिए जाते हैं इससे आप भटक कर उस और चले जाते है और वे आपको उनके जाल में फसाने की तैयारी शुरू कर लेते।  अतः हमें हमेशा अपने पथ पर ही चलना है भटकना नही है यह हमेशा हमको ध्यान रखना चाहिए डॉ अबेका  खरे ने अवसर पर कहा कि लोग लालच एवं बेरोजगारी के कारण भी ये अपराध कर रहे है इसमें पढे लिखे लोग ही नही अनपढ़ लोग भी शामिल है। कार्यक्रम का संचालन डॉ ललिता राय के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन शिवानी मालवीय ने किया।