अति प्राचीन स्थल श्री चिंता हरण हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान में अर्जुनसिंह पटेल ने लिया हिस्सा : NN81

Notification

×

Iklan

अति प्राचीन स्थल श्री चिंता हरण हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान में अर्जुनसिंह पटेल ने लिया हिस्सा : NN81

18/01/2024 | January 18, 2024 Last Updated 2024-01-18T17:49:46Z
    Share on

 अति प्राचीन स्थल श्री चिंता हरण हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान में अर्जुनसिंह पटेल ने लिया हिस्सा।


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



आष्टा- 17 जनवरी बुधवार को श्री अर्जुनसिंह पटेल ने मानाखेड़ी स्थित अति प्राचीन स्थल श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर में बुधवार को स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। कोठरी, मानाखेड़ी, लसूडिया, भीलखेड़ी, गाड़राखेड़ी के मध्य स्थित यह प्राचीन मंदिर में अर्जुनसिंह पटेल ने सुबह साथियों सहित पहुंचे और उन्होंने झाड़ू और पानी से साफ सफाई की, बाद में हनुमान मंदिर में पूजा भी की। श्री पटेल ने अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभअवसर पर आस पास के सभी ग्राम वासियो से अपने-अपने घरों में रंगोली बनाने, दीप प्रज्जवलित करने और संकीर्तन करने की अपील करते हुए यह भी आग्रह किया है कि अपने आसपास के मंदिर, आश्रमों और तीर्थ स्थलों और तटो की स्वच्छता सेवा के लिए एक जुटता के साथ आगे आए और इस पुनीत कार्य मेें अपना सहयोग प्रदान करे।