लोकेशन - नैनपुर
जिला - मंडला/एमपी
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए
9399424203
ट्राईबल वेलफेयर पिट्टू फेडरेशन की टीम रास्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड व सिल्वर मैडल प्राप्त की ,
नैनपुर - पिट्टू फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में दिनाँक 13-01-2024 से 16-01-2024 तक स्थान सूरत गुजरात मे राष्ट्रीय पिट्टू क्रीड़ा प्रतियोगिता सीनियर वर्ग व सब जूनियर वर्ग की सम्पन्न हुई ! जिसमें ट्राईबल वेलफेयर पिट्टू फेडरेशन की टीमें कोच - डी. एस. ठाकुर, व अवध कुमार पटैल , कृपाल दास बैरागी एवं मैनेजर - हनशराम इनवाती , श्रीमती बसंता मरावी , धर्मेन्द्र मार्को , महेश मरावी के नेतृत्व में सब जूनियर वर्ग की बालिका टीम ओडिशा प्रदेश की टीम को पराजित कर गोल्ड मैडल व बालक की टीम हरियाणा प्रदेश की टीम को पराजित कर सिल्वर मैडल प्राप्त की , राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी खेलो इंडिया गेम्स में सहभागिता करेंगे , टीम के सभी खिलाड़ियों व कोच को ट्राईबल वेलफेयर पिट्टू फेडरेशन के अध्यक्ष व जिला पंचायत मण्डला के अध्यक्ष संजय कुमार कुशराम व संरक्षक विनोद कुमार अग्रवाल , उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य शैलेष मिश्रा , उपाध्यक्ष कमलेश तेकाम , राज्य क्रीडा प्रभारी के.के.कहार , संभागीय क्रीड़ा प्रभारी संदीप वर्मा , जिला क्रीडा प्रभारी मंगल सिंह पन्द्रे , सालीवाड़ा प्राचार्य श्रीमती कौशल्या नेटी , ककैया प्राचार्य जय नारायण मिश्रा , चिरईडोगरी प्राचार्य दीपक राठौर , कोच विपिन कुजूर ,फेडरेशन के सदस्य योगेश राज पटैल , अशोक कुमार भलावी , नवीन कुमार चौरसिया , मधु कछवाहा , बिंदू पिल्ले , आई.सी.साहू., रेवाराम मरावी , नरेन्द्र पटैल , महेंद्र पटैल ,गौतम सूर , दिनेश बघेल ,मुकेश पटैल , राजकुमार बाबरिया ,नीलू जयसवाल ,जमादार धुर्वे ,अशोक वरकड़े ,लीला पन्द्रे , जगत मरावी एवं समस्त खेल प्रेमियों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है ,