पंजाबी समाज द्वारा राजरानी की पुण्यतिथि पर गर्म कपड़ों का किया वितरण : NN81

Notification

×

Iklan

पंजाबी समाज द्वारा राजरानी की पुण्यतिथि पर गर्म कपड़ों का किया वितरण : NN81

10/01/2024 | जनवरी 10, 2024 Last Updated 2024-01-10T15:32:00Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 संवाददाता संजीव शर्मा


 सलग्न---- पंजाबी समाज द्वारा राजरानी की पुण्यतिथि पर गर्म कपड़ों का किया वितरण।



गंजबासौदा पंजाबी महिला विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती स्वदेश छाबड़ा द्वारा उनकी माताजी राजरानी की पुण्यतिथि के अवसर पर असहाय नागरिक महिलाओं को गर्म वस्त्र प्रदान कर स्वल्पाहार कराया गया।


सर्वप्रथम सुबह नागरिक सेवा समिति कार्यालय पर वृद्ध व निशक्त लोगों को भोजन वितरण किया गया। उसके बाद समिति के तत्वाधान में सभी सदस्यों के साथ मिलकर उनके निज निवास चंद्रशेखर आजाद कॉलोनी पर कपड़े वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर समिति की सचिव श्रीमती अनीता अरोरा, एकता, रेखा, मंजू,संध्या, चंचल, मीनू, नवनीत, स्नेहा खत्री सभी ने उनके कर्मों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर महिला व पुरुष काफी संख्या में उपस्थित रहे।