बालको में जगह जगह अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पूजा अर्चना की गई : NN81

Notification

×

Iklan

बालको में जगह जगह अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पूजा अर्चना की गई : NN81

23/01/2024 | January 23, 2024 Last Updated 2024-01-23T13:59:17Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 



बालको में जगह जगह अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पूजा अर्चना की गई।



बालको नगर हुआ राममय, विभिन्न भक्तिमय व मानस गायन कार्यक्रमों का आयोजन



कोरबा  बालको ,अयोध्या के श्री राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संपूर्ण जिले में हर्ष और उल्लास का माहौल रहा। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के इस गौरवशाली पल के पूरे जिलेवासी साक्षी बने। बालको में राम लीला मैदान में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। 



श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान राम-नाम की गूंज से पूरा कार्यक्रम स्थल गुंजायमान रहा। बालको के सभी राम भक्त भगवान श्री राम की दर्शन व विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।  साथ ही सभी अतिथियों ने लोगों को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी। सभी राम धुन में खोए हुए है, राम भक्ति से पूरा शहर डूबा हुआ है, हर तरफ खुशियों का माहौल है। उत्सव मनाए जा रहे है, देश मे फिर से दीवाली आ गई है। हमारा प्रदेश उनका ननिहाल है, इसलिए हम सभी का उनसे विशेष जुड़ाव है। श्री राम हमारे इष्टदेव है, हमारे आराध्य है, मर्यादा पुरुषोत्तम है। हम सभी को उनके आदर्श को अपने जीवन मे आत्मसात करना चाहिए। उनके दिखाए राहों पर चलते हुए अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए।



बालको में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हेतु अभूतपूर्व उत्साह एवं उमंग व्याप्त रहा। कार्यक्रम स्थल में भव्य साज-सज्जा किया गया था, पूरे मन्दिर परिसर को फूलों से सजाया गया था। सबेरे से ही रामायण मानस गायन मंडली द्वारा मनोरम रामभक्तिमय मानस गान की प्रस्तुति दी गई। जिसे सुनकर सभी श्रोतागण रामभक्ति में झूम उठे। मंदिर परिसर में शाम के समय दीपोत्सव मनाया जाएगा। जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह मंदिरों-देवालयों में भजन, पूजन, कीर्तन, झांकी, प्रभात फेरी, कलश यात्रा की धूम रही। जगह-जगह तोरण, पताका, झंडे लगाए गए थे। प्रवेश द्वार सजाए गए थे। छोटे, बड़े, बच्चे, बूढ़े, महिला, पुरुष सभी वर्ग के श्रद्धालुओं में भगवान श्री राम के प्रति गहरी आस्था, प्रेम और समर्पण भाव नजर आया।