मुनिंदर धर्मार्थ ट्रस्ट के द्वारा
17 -18 -19-20-फरवरी 2024 से चार दिवसीय विशाल महाभंडारे का आयोजन होगा
बैतूल
मध्यप्रदेश: नेशनल हाईवे 69, आर,टी,ओ, के सामने उड़दन में स्थित सतलोक आश्रम बैतूल में चार दिवसीय विशाल महा भंडारे का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें बोध दिवस और परमेश्वर कबीर साहेब जी का निर्वाण दिवस के उपलक्ष में विशाल महा भंडारे व सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नेपाल सहित भारत के 10 अलग-अलग राज्यों के आश्रमों में महा भंडारा का आयोजन होने जा रहा है। व 17 फरवरी से 20 फरवरी तक महा भंडारे का आयोजन होगा।
चार दिवसीय विशाल महा भंडारे में संत गरीबदास जी महाराज की अमर वाणी का चार दिवसीय अखंड पाठ का आयोजन होगा जिसमें भगत बहनों व भगत भाइयों द्वारा पाठ का उच्चारण किया जाएगा। इस अमर पाठ के माध्यम से कई तरह के रोगों से मुक्ति मिलती है। आपको बता दे पिछले समागम में सतलोक आश्रम बेतूल में 100 से ज्यादा दहेज मुक्त विवाह हुए थे इस बार भी इस समागम मैं दहेज़ मुक्त विवाह,देहदान, के अलावा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा