*17 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन सोमवार को होती मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ*
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
बदनावर। क्षत्रिय राठौड़ समाज का 17 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन सोमवार को होती मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ। सम्मेलन में 6 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। पं अनिल शास्त्री के आचार्यत्व में पाणीग्रहण संस्कार संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि रूप में समाज के सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक श्री मदन लाल राठौड़ साहब, उभरता राठौड समाज संयोजक उज्जैन श्री डॉक्टर डा. आर एन राठौड़ राठौड प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज बोराणा।, विजय राठौड़ युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री, संतोष राठौड़ नालछा राठौड़ समाज जिला अध्यक्ष, नरेंद्र राठौड़ प्रदेश सह मीडिया प्रभारी पिछड़ा मोर्चा, नीलेश राठौड़ भाजपा पिछड़ा मोर्चा धार जिला श्री मति भारती राठौड़, पार्षद बदनावर, धर्मेंद्र राठौड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष कानवन,समाज अध्यक्ष नरेंद्र राठौड़ , जगदीश राठौड़ कोषाध्यक्ष महेंद्र राठौड़ व्यापारि संघ अध्यक्ष जंक्शन नागदा नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी , धार राठोड़ समाज जिलाध्यक्ष संतोष राठौड़, , विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष नारायण राठौड़ महाकाल होटल बदनावर, क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र राठौड़, बदनावर तहसील अध्यक्ष राजमल राठौड़, पूर्व अध्यक्ष छगनलाल राठौड़, जगदीशचंद्र राठौड़ मूलचंद राठौड़ अशोक राठौड़ मुकेश राठौड़, ओम प्रकाश राठौड़,प्रहलाद राठौड़ , राष्ट्रीय संगठन मंत्री व ज़िला महामंत्री पवन राठौड़ पटेल, विशाल राठौड़ युवा संगठन अध्यक्ष धार,आदि अतिथि रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही वर वधू पक्ष के लोगों का आवागमन शुरू हो गया था। दोपहर में शुभ मुहूर्त में विवाह संस्कार संपन्न होने के साथ ही सह भोज दिया गया। बाद में विदाई की रस्म हुई। समिति की ओर से वर वधु को सोने चांदी की रकम के
अलावा बर्तन, पलंग, बिस्तर, आलमारी आदि दिए गए। सम्मेलन में बदनावर, पेटलावद,सरदारपुर, बड़नगर, पीथमपुर,शाजापुर,आदि स्थानों के जोड़े शामिल हुए। अब तक यहां हुए सम्मेलन में 740 जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है।
उधबोदन मदनलाल राठौड़, मनोज बोराना ने दिया समाज सुधार के प्रति अपने विचार व्यक्त किए आज की दुनिया इंटरनेट व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक की है इसे बच्चे दूर ही रहे समाज के नाम एक अच्छा संदेश दिया ओर समाज के धनी व्यक्ति से भी निवेदन कियाअपने बच्चों का विवाह सामूहिक मे ही करें जिससे समाज के कई लोग प्रेरणा ले सके
सम्मेलन में कार्यालय प्रभारी मुकेश राठौड़, सुरेंद्र राठौड़, नारायण राठौड़, मूलचंद राठौड़, पवन राठौड़, प्रह्लाद राठौड़, कैलाश राठौड़(ज़िला महामंत्री), अरविंद राठौड़, भोजनशाला व्यवस्थापक अशोक राठौड़, पान वाले संदीप राठौड़, गोपाल राठौड़, सुखदेव राठौड़ रमेश राठौड़, विनोद राठौड़, पवन राठौड़, नितेश राठौड़, अजय राठौड़, शंकर राठौड़, सुशील राठौड़, लालचंद राठौड़, राधे श्याम राठोड़ जल प्रदाय व्यवस्था प्रभारी सुरेश राठौड़ बखतगढ़ की तरफ से की गई। कार्यक्रम का संचालन बलराम राठौड़ मुल्थान व अरविंद राठोड़ बदनावर ने किया। स्वागत मंच व्यवस्था गौरव राठौड़ बदनावर, कपिल राठौड़ बदनावर,कैलाश राठौड़ तिलगारा, तथा पार्किंग व्यवस्था कातिलाल राठौड़ ने संभाली। तहसील समाज अध्यक्ष राजमल राठौड़ ने आभार माना। जानकारी मीडिया प्रभारी मोहित राठौड़ सुरेंद्र राठौड़ द्वारा दी गई।