Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

तानाखार धान मंडी से 19 कट्टी धान कि हुई चोरी, दूसरे दिन सुने स्थान मे मिली धान, सुरक्षा व्यवस्था पे सवाल : NN81

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत

स्लग :- तानाखार धान मंडी से 19 कट्टी धान कि हुई चोरी, दूसरे दिन सुने स्थान मे मिली धान, सुरक्षा व्यवस्था पे सवाल। 



पोड़ी उपरोड़ा के तानाखार धान मंडी से पिछले शुक्रवार 19 कट्टी धान कि चोरी हो गई थी, लेकिन दूसरे दिन ही उक्त धान कट्टी को विभाग व स्थानीय लोगो ने ढूंढ निकाला और पंचनामा बनाकर उसे अपने कब्जे मे लिया, फिलहाल चोरी कैसे हुई किसने कि यह स्पष्ट नहीं हुआ क्युकी बरामद के दौरान कोई भी उपस्थित नहीं था,


दरसल यह मामला गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी मिलने के बाद उजागर हुई कि पिछले सप्ताह तानाखार धान मंडी से पिछले शुक्रवार को धान कि चोरी हुई वो भी उस वक़्त ज़ब चौकीदार रात को निगरानी के लिए ड्यूटी मे तैनात मे था लेकिन उसकी बदकिस्मती ये थी कि वह गहरी नींद मे सो गया था, तभी धान पर नजर गड़ाये बदमाशो ने इसका फायदा उठाकर 19 कट्टी धान पार दिया और मंडी से लगभग 5 किलोमीटर दूर सुने स्थान पर उसे सुरक्षित रख दिया, ज़ब भी मौका मिलता उस धान को कुछ दिन बाद बेच दिया जाता लेकिन चोर अपने मनसूबे मे कामयाब होते उससे पहले ही विभाग व स्थानीय किसानों ने चोरी हुई धान को ढूंढ निकाला और बरामद किया गया, लेकिन सवाल ये हैँ कि क्या यह किसी के मिलीभगत से हुई क्युकी उक्त धान को इतने बड़े मात्रा मे किसी वाहन के साधन बिना ले जा पाना सम्भव नहीं था, बहरहाल तानाखार मे धान कि हुई चोरी तो बरामद हो गई लेकिन क्या ऐ समस्याये सिर्फ धान के भारी मात्रा मे जाम होने उठाव न होने से हुई ये एक बड़ा सवाल खड़ा करता हैँ,ना जाने ऐसी कितने चोरी हुए होंगे जिन्हे विभाग अनदेखा करती हैँ और मामला दबा देती हैँ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes