कानपुर में मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का कॉरिडोर-2 का निर्माण कार्य रावतपुर से मार्च माह में प्रारंभ होगा : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर में मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का कॉरिडोर-2 का निर्माण कार्य रावतपुर से मार्च माह में प्रारंभ होगा : NN81

12/02/2024 | फ़रवरी 12, 2024 Last Updated 2024-02-12T05:51:49Z
    Share on

 खबर: कानपुर में मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का कॉरिडोर-2 का निर्माण कार्य  रावतपुर  से मार्च माह में प्रारंभ होगा



कानपुर में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) मार्च में कॉरिडोर-2 का निर्माण रावतपुर से शुरू करेगा। यहां सबसे पहले भूमिगत मेट्रो स्टेशन के लिए डी-वॉल (दीवार) बनाई जाएगी। यहां से काकादेव क्षेत्र में डबलपुलिया तक दो अन्य भूमिगत मेट्रो स्टेशनों और चार किलोमीटर लंबे भूमिगत ट्रैक निर्माण के लिए दो साल के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। डायवर्जन लागू करने के लिए पुलिस उपायुक्त (यातायात) को पत्र भी लिखा गया है।सीएसए से बर्रा-8 तक आठ किलोमीटर लंबे इस मेट्रो रूट का निर्माण ढाई साल में होना है। सीएसए से रावतपुर, काकादेव होते हुए डबल पुलिया तक चार किलोमीटर लंबे भूमिगत सेक्शन के निर्माण का ठेका केपीआईएल-गुलेरमैक को दिया है। कंपनी रावतपुर गुटैया क्रासिंग से डबलपुलिया के बीच कई बैरिकेडिंग लगाकर मिट्टी परीक्षण कर रही है, जो अंतिम चरण में है। इस बीच निर्माण की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।


संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर