लोकेशन - नैनपुर
18/02/24
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
स्लग - 2 दुकानों में लाखो की चोरी
एंकर - नैनपुर पिंडरई में 2 दुकानों पर शटर का लॉक तोड़कर हुई चोरी
वही ओ - नैनपुर के ग्राम पिंडरई में एक ही रात में 2 दुकानों में अलग-अलग दो चोरियां, चोरों ने शटर का लॉक कटर से काटकर वारदात को अंजाम दिया। पिंडरई ग्राम में देर रात एक मोबाइल की दुकान में एवं एक कंप्यूटर की दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों का माल लेकर चंपत हो गए। दुकान मालिक गुलमोहर एवं कंप्यूटर दुकान के संचालक प्रजापति ने पिंडरई पुलिस चौकी में जाकर रिपोर्ट लिखाई मौके पर पिंडरई पुलिस चौकी प्रभारी घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गये। डॉग स्कॉट की भी मदद ली गई। नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा भी मौके पर पहुंचे। मोबाइल की दुकान से लगभग 99 मोबाइल एवम कम्प्यूटर दुकान से एक लेपटॉप एवम प्रिंटर मशीन चोरी हुई है। पुलिस द्वारा चोरों की निशान देही के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है मोबाइल संचालक का कहना है कि मेरी दुकान से 99 मोबाइल जिसमे कुछ रिपेयर के लिए आये हुए थे वह सभी चोरी हो गए हैं वही कंप्यूटर दुकान के संचालक प्रजापति ने बताया कि एक प्रिंटर मशीन एवम लेपटॉप चोरी होने की बात कही
बाइट - बलदेव सिंह मुजाल्दा थाना प्रभारी नैनपुर